Bihar Video: बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिम चंपारण के वर्तमान सांसद संजय जायसवाल शनिवार को बेतिया नगर निगम के सभागार पहुंचे. जहां राजस्व अभियान की बैठक होनी थी. लेकिन तय समय पर सांसद तो पहुंच गए पर अधिकारी वहां नहीं आ सके. अकेले ही काफी देर तक सांसद बैठे रहे. फोन पर अधिकारियों से बात करते रहे. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद सांसद वापस चले गए.
बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान सांसद डॉ. संजय जायसवाल शनिवार को नगर निगम बेतिया के सभागार में राजस्व महाअभियान की बैठक में पहुंचे. लेकिन अधिकारी इस बैठक में नहीं आए तो थोड़ी देर में उठकर चले गए. pic.twitter.com/ojna5pHNj8
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 9, 2025

