Bihar Assembly : पटना. बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. भारी शोर-शराबे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट भी नहीं चल पायी. विधान परिषद की कार्यवाही भी महज 8 मिनट में स्थगित कर दी गयी. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायक सदन के बाहर पोर्टिको में धरना पर बैठ गए हैं और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बजट सत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन की कार्रवाई फर्स्ट हाफ में स्थगित करनी पड़ी है.
मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
विपक्षी दलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। आज विधानसभा के बाहर और भीतर दोनों ही सदनों में विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन जब कोई राष्ट्रगान का अपमान करगा तो इसे हिन्दुस्तान किसी कीमत पर नहीं सहेगा. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि शून्यकाल में इस मुद्दे पर बात कीजिएगा. इसके बाद तेजस्वी ने बात रखने के लिए समय की मांग की, लेकिन स्पीकर ने समय देने से इनकार कर दिया. इसके बाद विपक्षी दल के सदस्य सदन के भीतर हंगामा करने लगे.
नीतीश कुमार के पक्ष में उतरे विजय चौधरी
सदन में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसके ऊपर जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि अगर कार्यस्थगन की सूचना है तो कार्य स्थगन की सूचना पढ़ने का समय भी निर्धारित है. राष्ट्रगान या राष्ट्रीय परंपराओं के लिए मुख्यमंत्री की कितना सम्मान है. यह बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है. इसे जबरदस्ती किसी को समझाने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री हमेशा राष्ट्र के सम्मान के लिए प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं. इनको किसी दूसरे से समझने की जरुरत नहीं है. इसके बावजूद विपक्ष का हंगामा जारी रहा. हंगामा देखते हुए सभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.