23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पू. मध्य रेलवे से आज से चलेंगी 22 जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

जून यानी सोमवार से 100 जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसमें पूर्व मध्य रेल से 31 जोड़ी ट्रेनें चलेगी. पूमरे क्षेत्र से चलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों में 12 जोड़ी ट्रेनें दानापुर रेल मंडल से जायेगी व आयेगी.

पटना : एसी स्पेशल ट्रेनों के बाद एक जून यानी सोमवार से 100 जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसमें पूर्व मध्य रेल से 31 जोड़ी ट्रेनें चलेगी. पूमरे क्षेत्र से चलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों में 12 जोड़ी ट्रेनें दानापुर रेल मंडल से जायेगी व आयेगी. वहीं, 10 जोड़ी ट्रेनें सूबे के विभिन्न स्टेशनों से जायेगी व आयेगी. इतना ही नहीं, नौ जोड़ी ट्रेनें पूमरे क्षेत्र से होकर गुजरेंगी. हालांकि, सोमवार से सभी ट्रेनें नहीं चलेगी. इसका वजह है कि ट्रेन का रैक दूसरे जोन में है. जैसे स्पेशल संघमित्रा एक्सप्रेस की रैक बेंगलुरू में है, तो पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस का रैक मुंबई में है. इस तरह के कई ट्रेनें है. इससे अलग-अलग तिथि से ट्रेनों के परिचालन शुरू किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल से एसी स्पेशल ट्रेनों के अलावा चलने वाली यात्री स्पेशल ट्रेनों को लेकर दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. ताकि, स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को किसी स्तर पर परेशानी न हो सके.

पटना जंक्शन से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा व रांची की मिलेगी ट्रेन

यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद पटना जंक्शन से दिल्ली के अलावा मुंबई, हावड़ा व रांची के साथ साथ डिब्रूगढ़, गुवाहाटी व अलीपुर द्वार जाने को ट्रेनें मिलेगी. साथ ही दानापुर स्टेशन से पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, सिकंदराबाद व पाटलिपुत्र जंक्शन से दिल्ली, मुंबई, डिब्रूगढ़ व अगरतल्ला के लिए ट्रेनें मिलेगी.

पूर्व निर्धारित समय-सारणी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

नियमित ट्रेनों को ही स्पेशल ट्रेन बनाया गया है. मसलन, राजेंद्र नगर व दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02393/94 स्पेशल संपूर्ण क्रांति के नाम से चलायी जा रही है. यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से पूर्व निर्धारित समय पर ही दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं, राजगीर व दिल्ली के बीच चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस हो या फिर डिब्रूगढ़ से पटना होते हुए दिल्ली जाने व आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल. यह सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से आयेगी व जायेगी.

वेटिंग टिकट लिए यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं

स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग व आरएसी टिकट बुक किये जायेंगे. लेकिन, वेटिंग टिकट लिए यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. हालांकि, आरएसी व कन्फर्म टिकट लिए यात्री ही यात्रा कर सकेंगे. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आरएसी टिकट लिए यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. वेटिंग टिकट कन्फर्म होने के बाद ही यात्री को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जायेगी.

नहीं खुले सभी फूड स्टॉल

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सभी स्टेशनों के फूड स्टॉल को खोलना है. इसको लेकर पूमरे प्रशासन ने स्टॉल संचालकों को दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन, रविवार की शाम तक इक्का-दुक्का ही स्टॉल खुले. पटना जंक्शन पर सिर्फ एक स्टॉल खुला है, जो सर्कुलेटिंग एरिया में है. इसके अलावा राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र व दानापुर आदि स्टेशनों के फूड स्टॉल नहीं खुले हैं. संभावना है कि ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद स्टॉल संचालक अपनी-अपनी दुकान खोल सकेंगे.

यात्रियों को करना होगा इस नियम का पालन

– आरोग्य सेतु एप हर यात्री को करना होगा डाउनलोड

– वेटिंग टिकट लेकर नहीं कर सकेंगे यात्रा

– ट्रेन के निर्धारित समय से 1:30 घंटे पहले यात्री को पहुंचा होगा स्टेशन

– एयरपोर्ट की तरह स्टेशनों पर प्रवेश व निकासी की अलग-अलग होगी गेट

– पटना जंक्शन पर गेट संख्या-तीन से प्रवेश व गेट संख्या-चार से होगी निकासी

पूर्व मध्य रेल में आज से चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम कहां से कहां

02393 स्पेशल संपूर्णक्रांति राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली

02024 जनशताब्दी पटना-हावड़ा

02365 जनशताब्दी पटना-रांची

03201 स्पेशल मुंबई कुर्ला एक्सप्रेस पटना-मुंबई

02391 स्पेशल श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर-पटना-नयी दिल्ली

02565 स्पेशल दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा-दिल्ली

02553 स्पेशल सहरसा-दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा-दिल्ली

02557 स्पेशल सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-आनंद विहार

05273 स्पेशल सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल-दिल्ली

दो जून से शुरू होने वाली ट्रेनें

02214 स्पेशल दूरंतो एक्सप्रेस पटना-शालीमार

08184 स्पेशल दानापुर-टाटा एक्सप्रेस दानापुर-टाटा नगर

तीन जून से चलने वाली ट्रेनें

02948 स्पेशल अजीमाबाद एक्सप्रेस पटना-अहमदाबाद

02150 स्पेशल दानापुर-पुणे एक्सप्रेस दानापुर-पुणे

02792 स्पेशल सिकंदराबाद एक्सप्रेस दानापुर-सिकंदराबाद

02296 स्पेशल संघमित्रा एक्सप्रेस दानापुर-बेंगलुरू

02142 स्पेशल पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस पाटलिपुत्र जंक्शन-मुंबई

01062 स्पेशल दरभंगा एक्सप्रेस दरभंगा-लोकमान्य तिलक

04673 स्पेशल शहीद एक्सप्रेस जय नगर -अमृतसर

09084 स्पेशल मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद

चार जून से चलने वाली ट्रेनें

09040 स्पेशल मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-बांद्रा

पांच जून से चलने वाली ट्रेनें

04649 स्पेशल जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर-अमृतसर

छह जून को चलने वाली ट्रेनें

09166 स्पेशल दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा-अहमदाबाद

सात जून से चलने वाली ट्रेनें

04009 स्पेशल मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस मोतिहारी-आनंद विहार

पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनें

02407/08 अमृतसर-न्यू जलपाइगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस

02357/58 अमृतसर-कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस

02801/02 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

05484/83 दिल्ली-अलीपुर द्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस

02307/08 हावड़ा-बिकानेर-हावड़ा-जोधपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस

02381/82 हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस

02303/04 हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस

05955/56 डिब्रूगढ़-दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल

05645/46 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें