22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर 127 थाने हाई अलर्ट पर, बिना लाइसेंस नहीं होगा कोई काम, सोशल मीडिया पर भी नजर

Bihar: बिहार में दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिना लाइसेंस कोई पंडाल, मूर्ति विसर्जन या जुलूस नहीं होगा. नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

Bihar: बिहार में हर साल लगभग पंद्रह से सोलह हजार दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित होती हैं. इस बार भी करीब सोलह हजार मूर्तियों की स्थापना हुई है. ऐसे में बिना किसी हादसे के इस पूजा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है. पुलिस हेडक्वार्टर ने साफ निर्देश दिया है कि बिना लाइसेंस कोई भी पूजा पंडाल, मूर्ति विसर्जन या जुलूस नहीं होगा. सभी जुलूस की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य कर दी गई है.

विवाद, छेड़खानी और छिनतई को रोकने के लिए कड़े इंतजाम

पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है. सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में सुरक्षा मानकों का पालन हो. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.

ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडाल देखने आते हैं. ऐसे में पुलिस ने छिनतई, छेड़खानी और लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष गश्ती बढ़ाने का फैसला लिया है. विसर्जन जुलूस के रूट पर दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के पास मजिस्ट्रेट की तैनाती भी रहेगी ताकि किसी तरह का विवाद न हो.

हाई अलर्ट पर 127 थाना

नेपाल और पड़ोसी राज्यों के बॉर्डर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. नेपाल बॉर्डर से जुड़े करीब 127 थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया. यहां चेकिंग बढ़ाई गई है. इसके अलावा सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि भीड़ के बीच से किसी भी तरह की घटना को तुरंत रोकी जा सके.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर भी नजर

पुलिस हेडक्वार्टर ने अपने कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव कर दिया है. सभी जिलों से लगातार रिपोर्ट मांगी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी जिलों की सोशल मीडिया यूनिट के साथ-साथ हेडक्वार्टर का कंट्रोल रूम भी पूरी तरह एक्टिव है. किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. त्योहारों के दौरान ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ने की आशंका रहती है, ऐसे में साइबर यूनिट को भी पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव का फोन नंबर किया ब्लॉक! इस बात से हुए थे नाराज

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel