24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon 2021: बिहार के कई इलाकों में आज होगी भारी बारिश, चक्रवाती सिस्टम से अधिक सक्रिय हुआ मानसून

Weather in bihar patna: बिहार में मॉनसून की सक्रियता जारी है. अभी तक उत्तरी बिहार में हो रही भारी से भारी बारिश , अब दक्षिण बिहार में केंद्रित हो जाने के आसार हैं. ऐसा तीन दिन तक होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. बिहार में मॉनसून की अति सक्रियता का हाइअलर्ट अभी भी जारी है. इस सक्रियता की वजह से बिहार में बाढ़ की नौबत खड़ी हो सकती है. बिहार में 181 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. यह बारिश सामान्य से 163 फीसदी अधिक है. बिहार में इस समय तक बारिश की आदर्श मात्रा 69 मिलीमीटर है.

Weather In Bihar : बिहार में मानसून की सक्रियता जारी है. अभी तक उत्तरी बिहार में हो रही भारी से भारी बारिश , अब दक्षिण बिहार में केंद्रित हो जाने के आसार हैं. ऐसा तीन दिन तक होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. बिहार में मॉनसून की अति सक्रियता का हाइअलर्ट अभी भी जारी है.

मानसून की सक्रियता के वजह से बिहार में बाढ़ की नौबत खड़ी हो सकती है. बिहार में 181 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. यह बारिश सामान्य से 163 फीसदी अधिक है. बिहार में इस समय तक बारिश की आदर्श मात्रा 69 मिलीमीटर है.

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दक्षिणी बिहार में उत्तर-पछिया और उत्तर बिहार में पुरवैया हवा चल रही है. दरअसल झारखंड से सटे बिहार के इलाके में और पूर्वी उत्तरप्रदेश से सटे बिहार के पश्चिमी क्षेत्र में विशेष चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार में मॉनसून अति सक्रिय बना हुआ है.

Also Read: Corona Vaccination: कोरोना का टीका देने में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला बना राज्य

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी तक भारी से भारी बारिश का केंद्र उत्तर बिहार हुआ करता था, अब ऐसी दशाएं दक्षिणी बिहार में बनने के आसार हैं. इधर पूरे बिहार चौबीस से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. इसकी वजह से पूरे प्रदेश में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी कम है. आइएमडी सूत्रों के मुताबिक मेघ गर्जन और ठनका की स्थिति अभी अगले तीन दिन तक और बनी रहेगी.

बता दें कि नेपाल और बिहार में हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात काफी बदतर हो चुके हैं. चंपारण के कई गांव अभी से जलमग्न होने लगे हैं. वहीं बगहा के कई इलाकों में घरों के अंदर बाढ़ का पानी घुसने लगा है. बारिश की पानी के साथ ही आकाशीय बिजली लोगों के लिए कहर बनकर गिर रही है. कई लोगों की जानें रोजाना ठनका के चपेट में पड़ने से जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें