21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Gaurav Train: बिहार के इस स्टेशन से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन, दक्षिण भारत का कर सकेंगे सफर, होंगी ये सुविधाएं

Bharat Gaurav Train: दक्षिण भारत के टूरिस्ट और धार्मिक जगहों का दर्शन भारत गौरव ट्रेन कराने वाली है. इस बार यह ट्रेन सहरसा से चलाई जायेगी. करीब 12 से 13 दिनों का सफर होने वाला है. बिहार के कुछ जिलों में इसके बोर्डिंग स्टेशन होंगे.

Bharat Gaurav Train: दक्षिण भारत के धार्मिक और टूरिस्ट जगहों के लिए भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. इस बार सहरसा से यह ट्रेन चलाई जायेगी. इसे लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा ने पूरी जानकारी दी. करीब 12 से 13 दिन का सफर होने वाला है. इस यात्रा के लिए पैकेज कोड EZBG26 जारी किया गया है.

ये सभी होंगे बोर्डिंग स्टेशन

जानकारी के मुताबिक, भारत गौरव ट्रेन 5 दिसंबर को सुबह में सहरसा से खुलेगी. इस ट्रेन में 600 सीटें हैं. इनमें से 400 से भी अधिक सीटें खाली हैं. इस ट्रेन के बोर्डिंग स्टेशन की बात करें तो, सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और प्रयागराज छिवकी हैं.

पैसेंजर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

इसके साथ ही भारत गौरव ट्रेन में सुविधाओं को लेकर बताया गया कि इसमें रहने, घूमने, हेल्थ केयर के साथ-साथ खाने-पीने की पूरी व्यवस्था रहेगी. ट्रेन की बोगियों को भी मॉडिफाई किया गया है. जानकारी के मुताबिक, कैंटीन और सिक्योरिटी के अलावा मंदिर भी होंगे. साथ ही इकोनॉमी 25620, स्टैंडर्ड (3AC) 35440, कम्फर्ट (2AC) 49175 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किये गए हैं.

इन प्रमुख ज्योतिर्लिंग के कराए जायेंगे दर्शन

भारत गौरव ट्रेन में बुकिंग के लिए www.irctctourism.com पर जाकर या फिर 8595937731/32, व्हाट्सएप नंबर 7003125136 पर संपर्क किया जा सकता है. भारत गौरव ट्रेन के जरिये जिन ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये जायेंगे, उनमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम और मल्लिकार्जुन जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जायेंगे.

Also Read: New Solar Plant Bihar: बिहार के इस जिले में बनेगा नया सोलर बिजली घर, आधे बिहार को बड़ा फायदा, सरकार से मांगी गई जमीन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel