20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किलकारी के सुमन को मिला अटल साहित्यकार सम्मान- 2025

बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने संयुक्त रूप से सुमन को अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया

संवाददाता, पटना किलकारी के लेखन के युवा लेखक सुमन कुमार को अटल साहित्यकार सम्मान -2025 से सम्मानित किया गया. एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान, पटना के सौजन्य से मंगलवार को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की याद में साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने संयुक्त रूप से सुमन को अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान उनके साहित्य में विशेष योगदान के लिए दिया गया. बेगूसराय निवासी सुमन स्नातकोत्तर और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हुए साहित्य-सृजन कर रहे हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (राजभाषा) के अंशानुदान से सुमन का पहला लघुकथा-संग्रह अब न अंगूठा छाप प्रकाशित हुआ, जो काफी चर्चा का विषय बन रहा है. 14 वर्ष की उम्र से किलकारी से जुड़े सुमन, इससे पहले भी कई सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं. वे इसका श्रेय किलकारी और अपने प्रशिक्षक को देते हैं. सम्मान मिलने पर लेखन प्रशिक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार भारद्वाज, सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ भगवती प्रसाद द्विवेदी, सुपरिचित चिंतक शिवदयाल, नयी धारा के संपादक प्रो डॉ शिवनारायण, लेखक-पत्रकार डॉ ध्रुव कुमार आदि ने हर्ष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel