संवाददाता, पटना
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विज्ञापन संख्या 32/2024 के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार में सहायक अभियंता (अभियंत्रण) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा के जरिये कुल 113 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. परीक्षा में कुल 8741 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में सफल घोषित होने के बाद कुल 148 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 112 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.यांत्रिक में पांच पदों पर पांच का सलेक्शन
इसके साथ बीपीएससी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत सहायक अभियंता (यांत्रिक) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 33/2024 के तहत 18 एवं 19 दिसंबर 2024 को राज्य के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. कुल 582 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें कुल पांच उम्मीदवारों को सहायक अभियंता, यांत्रिक के पदों पर नियुक्ति के लिए सफल घोषित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

