पटना. राज्य परिवहन प्राधिकार, बिहार की बैठक में 106 अंतर्क्षेत्रीय एवं अंतरराज्जीय मार्ग पर बस परिचालन की स्वीकृति मिली है. परिवहन विभाग के मुताबिक पटना-जयनगर, भागलपुर-दरभंगा, पटना-दरभंगा, बेगूसराय -पूर्णिया, पूर्णिया- मुंगेर, साहेबगंज-पूर्णिया, डुमरिया-हाजीपुर, मुजफ्फरपुर-पूर्णिया, मुजफ्फरपुर-भागलपुर, पटना- वीरपुर, पटना- गोपालगंज, सहरसा-पटना, पटना-पू्र्णिया, बिहारशरीफ-रांची, धनबाद-बिहारशरीफ, बिहारशरीफ-बोकारो, आरा-रांची, गया-रांची गया-टाटा, पटना-गुमला, पटना-वैशाली, गया-लखनऊ, पटना-गाजियाबाद, किशनगंज-गाजियाबाद, लहेरियासराय – पटना, कुशेश्वर स्थान-पटना, जयनगर-पटना और पटना-लहेरियासराय सहित अन्य मार्ग शामिल हैं.विभाग ने कहा रक्सौल से गोरखपुर, गया-पिपराकोठी, गोपालगंज मार्ग में भी बसों का परिचालन है. इन मार्गों पर स्वीकृति के बाद से आम लोगों के आवागमन में सहूलियत होगी. ग्रामीण इलाकों से शहरों तक या दूसरे राज्यों में जाने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा होगी.इन सभी बसों के परिचालन के लिए जो भी रूट चार्ट दिया गया है.उसी मार्ग से बसों का परिचालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है