संवाददाता, पटना
एसबीआइ ने क्लर्क के 6589 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही बुधवार से आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त तय की गयी है. आवेदन वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर कर सकते हैं. इस वैकेंसी के जरिये 6589 पद भरे जायेंगे. इसमें से 5180 रेगुलर पद व 1409 पद बैकलॉग के हैं. इन रिक्त पदों में 2255 अनारक्षित हैं. 788 एससी, 450 एसटी, 1179 ओबीसी और 508 इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं.बिहार के लिए 260 व झारखंड के लिए 130 पद तय किये गये हैं
इस भर्ती प्रक्रिया के बाद टीयर्स में परीक्षा होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक एसबीआइ क्लर्क टियर-1 एग्जाम सितंबर 2025 में मेन एग्जाम नवंबर 2025 में होगा. रेगुलर वैकेंसी के जरिये बिहार के लिए 260 पद तय किये गये हैं. झारखंड के लिए 130 वैकेंसी है. इसके साथ एमपी के लिए 100 पद, छत्तीसगढ़ के लिए 220, राजस्थान के लिए 260, उत्तर प्रदेश के लिए 514, उत्तराखंड के लिए 127, गुजरात के लिए 220, दिल्ली के लिए 169, जम्मू कश्मीर के लिए 29, हिमाचल के लिए 68, पंजाब के लिए 178 वैकेंसी है. जारी नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए एक ही बार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन डिग्री 31 दिसंबर 2025 को या उससे पहले पहले प्राप्त होनी चाहिए. एसबीआइ क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं, तो उनकी उम्र सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों की जन्म दो अप्रैल 1997 से पहले और एक अप्रैल 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

