22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: जेल से निकले अनंत सिंह का देखिए पुराना तेवर, चुनाव और नीतीश कुमार पर बयान देकर मचा दी खलबली

Video: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह गोलीकांड में जमानत लेकर बुधवार को बेऊर जेल से बाहर आए तो वही पुराने तेवर में दिखे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार पर भी खुलकर बोले.

Anant Singh Video: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को नौरंगा फायरिंग केस में जमानत मिल गयी. पटना हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद बुधवार को अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर आए. समर्थकों ने जेल के बाहर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अनंत सिंह ने जेल से बाहर निकलते ही ऐलान कर दिया कि वो बिहार चुनाव लड़ेंगे.

अनंत सिंह ने कर दिया चुनाव लड़ने का ऐलान

अनंत सिंह जेल से बाहर निकले तो मीडिया से उन्होंने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू की तरफ से वो चुनाव लड़ेंगे. सीएम नीतीश कुमार की उन्होंने जमकर तारीफ की.

ALSO READ: विदेशी महिला से पटना में दुष्कर्म करता रहा बस ड्राइवर, सौतेली मां से परेशान होकर घर से भागी थी पीड़िता

क्यों जेल गए थे अनंत सिंह, क्या था गोलीकांड?

मामला 22 जनवरी 2025 का है जब मोकामा में सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर में ताला जड़ दिया था. मुकेश उनके ईंट-भट्टे में मुंशी का काम करता था. दोनों ने मुकेश पर लाखों रुपए गबन का आरोप लगाया था. मुकेश ने अनंत सिंह से मदद मांगी तो अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे थे. नौरंगा गांव में अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर के पास पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई थी. पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस मामले में अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था. अब दोनों जमानत पर बाहर हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel