Anant Singh Video: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को नौरंगा फायरिंग केस में जमानत मिल गयी. पटना हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद बुधवार को अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर आए. समर्थकों ने जेल के बाहर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अनंत सिंह ने जेल से बाहर निकलते ही ऐलान कर दिया कि वो बिहार चुनाव लड़ेंगे.
अनंत सिंह ने कर दिया चुनाव लड़ने का ऐलान
अनंत सिंह जेल से बाहर निकले तो मीडिया से उन्होंने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू की तरफ से वो चुनाव लड़ेंगे. सीएम नीतीश कुमार की उन्होंने जमकर तारीफ की.
मोकामा के छोटे सरकार बाहर आ गए हैं. सोनू-मोनू और अनंत सिंह के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. अनंत सिंह इस मामले में जमानत लेकर जेल से निकले तो चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.#Bihar pic.twitter.com/NthjuRR2CH
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 6, 2025
क्यों जेल गए थे अनंत सिंह, क्या था गोलीकांड?
मामला 22 जनवरी 2025 का है जब मोकामा में सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर में ताला जड़ दिया था. मुकेश उनके ईंट-भट्टे में मुंशी का काम करता था. दोनों ने मुकेश पर लाखों रुपए गबन का आरोप लगाया था. मुकेश ने अनंत सिंह से मदद मांगी तो अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे थे. नौरंगा गांव में अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर के पास पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई थी. पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस मामले में अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था. अब दोनों जमानत पर बाहर हैं.

