32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन की पैरोल खत्म, आज लौटेंगे जेल, पूर्व सीएम मांझी ने की नीतीश कुमार से ये अपील

15 दिनों की पैरोल पर पटना आये आनंद मोहन शनिवार की रात सहरसा लौट गये. आनंद मोहन आज शाम 4 बजे के बाद वापस से जेल के सलाखों के पीछे बंद हो जाएंगे. आनंद मोहन के वापस जेल जाने की खबर से राजनीतिक हलकों में भी उदासी देखी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी ने आनंद मोहन की रिहाई की मांग की है.

पटना. 15 दिनों की पैरोल पर पटना आये आनंद मोहन शनिवार की रात सहरसा लौट गये. आनंद मोहन आज शाम 4 बजे के बाद वापस से जेल के सलाखों के पीछे बंद हो जाएंगे. आनंद मोहन के वापस जेल जाने की खबर से उनके परिवार, समर्थकों के साथ साथ राजनीतिक हलकों में भी उदासी देखी जा रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी ने आनंद मोहन की रिहाई की मांग की है. आनंद मोहन के वापस जेल जाने को लेकर जीतन राम मांझी काफी दुःखी हैं.

रिहाई के दिशा में काम किया जाये, यही न्याय संगत होगा

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है. मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा में काम किया जाये. यही न्याय संगत होगा. मांझी ने कहा है कि हम और हमारी पार्टी पूरी तरह से आनंद मोहन एवं उनके परिजनों के साथ हैं. मांझी की मांग अब राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.


बेटी की सगाई से बेटे की शादी तय करने का निबटाया काम

पैरोल पर जेल से बाहर आये आनंद मोहन ने पिछले 15 दिनों में अपने जरूरी कामों को निबटाया है. हालांकि, इस दौरान वो कहीं बहार नहीं गये, बल्कि अपने घर के अंदर ही सारा काम-काज किया. आनंद मोहन अपनी बिटिया की सगाई और मां की बीमारी का हवाला देकर पैरोल पर जेल से बाहर आये थे. जेल लौटने से पहले उन्होंने बेटे की शादी तय करते हुए उसकी सगाई और शादी की तारीख बता दी है. आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद राजद के विधायक हैं और अगले साल उनकी शादी होने जा रही है. बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को तय है.

एक दिन पहले मनाया बेटे का जन्मदिन

20 नवंबर को पैरोल खत्म होने के कारण आनंद मोहन ने अपने बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन एक दिन पहले ही मनाया. 20 नवंबर यानी आज चेतन आनंद का जन्मदिन है, लेकिन उन्होंने 19 नवंबर को ही उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इससे पहले 9 नवंबर को उन्होंने पत्नी लवली आनंद का भी जन्मदिन मनाया था. बेटे के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने बताया कि अगले साल मई महीने में चेतन की शादी करने जा रहे हैं. चेतन आनंद की शादी अगले साल 3 मई को होगी और वह उत्तराखंड में होगी. इससे पहले चेतन की सगाई 24 अप्रैल को हो जाएगी.

सब कुछ जल्द ठीक हो जायेगा

स्थाई रूप से जेल से बाहर आने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि, सब कुछ जल्द ठीक हो जायेगा. भले ही मेरे समर्थकों की पीढ़ियां बदल गई हैं लेकिन, वो आज भी वह मेरे साथ हैं. भले ही मैं पिछले 15 साल से जेल में रहा लेकिन, मेरे समर्थक मेरे साथ रहे. यह मेरी ताकत है. मेरे समर्थक पहले भी निराश नहीं थे और अभी भी मुझ से नाराज नहीं हैं. मालूम हो कि आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम कृष्णया की हत्या के मामले में पिछले 15 सालों से जेल में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें