संवाददाता, पटना ग्रामीण इलाकों में हर घर नल का जल योजना के जलापूर्ति पाइप में मोटर लगा कर पानी चारी करने की शिकायत मिल रही है. पीएचइडी के मुताबिक भभुआ, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, जमुई और भोजपुर में पानी चोरी करने की शिकायत अधिक पहुंच रही है. इन शिकायतों की पुष्टि के लिए विभाग ने अधिकारी को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही, शिकायत की पुष्टि होने के बाद संबंधित व्यक्ति पर मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है. विभाग ने योजना से जुड़े से लोगों से अपील की है कि ऐसी जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी को तुरंत इस मामले में सूचना दें, ताकि पानी की बर्बादी और चोरी करने वालों को पकड़ा जा सकें. राज्य भर में विगत वर्ष जिन अधिकारियों के क्षेत्र में जलापूर्ति की खराब स्थिति थी, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी एवं संवेदकों पर दो करोड़ रुपये से अधिक का दंड भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

