संवाददाता, पटना केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराये जाने के फैसले के बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की उपस्थिति में ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तस्वीर का दूध और गुलाब जल से अभिषेक किया गया. समारोह में स्वयं प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने ढोल बजाकर उत्सव का नेतृत्व किया. प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि राहुल गांधी ने लंबे समय से जातिगत जनगणना को देश की आवश्यकता बताया और इसके लिए लगातार संघर्ष किया. उन्होंने चुनावी मंचों से लेकर संसद तक इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

