Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य को दुनिया के हवाई नक्शे पर जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत पटना और गया से पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने वाली एयरलाइनों को वित्तीय मदद दी जाएगी. यह मदद प्रति उड़ान 5 से 10 लाख रुपये तक व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) के जरिए दी जाएगी. इस योजना के तहत पटना से काठमांडू जैसी उड़ानें और गया से बैंकॉक, कोलंबो, सिंगापुर जैसी उड़ानें शुरू होंगी. इससे बिहार सीधे इन देशों और शहरों से जुड़ जाएगा. सरकार का कहना है कि इससे बिहार में पर्यटन बढ़ेगा और नए रोजगार के मौके भी बनेंगे. साथ ही, यह कदम राज्य के व्यापार और आर्थिक विकास में मदद करेगा. यह पहल बिहार को अंतरराष्ट्रीय हवाई नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
VGF के तहत मिलेगी सहायता
पटना और गया से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाने वाली एयरलाइनों को प्रति उड़ान 5 से 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह मदद व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) के जरिए दी जाएगी, ताकि बिहार से काठमांडू, बैंकॉक, कोलंबो और सिंगापुर जैसी उड़ानों को बढ़ावा दिया जा सके और राज्य के पर्यटन व रोजगार के अवसर बढ़ें.
इतने रुपये की दी जाएगी मदद
बिहार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा देने के लिए वीजीएफ राशि तय की है. इसके अनुसार: पटना-काठमांडू: हर राउंड ट्रिप के लिए 5 लाख रुपये तो वहीँ गया-शारजाह, गया-बैंकॉक, गया-कोलंबो, गया-सिंगापुर: हर राउंड ट्रिप के लिए 10 लाख रुपये तय की गयी है. इस मदद से एयरलाइनों को नए मार्ग शुरू करने में आसानी होगी और बिहार से अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
बढ़ेंगे रोजगार
राज्य सरकार का कहना है कि यह कदम बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रा और व्यापार नेटवर्क से जोड़ने में मदद करेगा. इससे पर्यटन क्षेत्र और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के मौके भी बनेंगे. बिहार अब दुनिया के पर्यटकों के लिए और आसान और सुलभ जगह बन जाएगा.
क्या है VGF
(VGF) एक प्रकार की सरकारी आर्थिक मदद है. यह मदद उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी जाती है जो आर्थिक रूप से फायदेमंद तो हैं, लेकिन निजी कंपनियों के लिए पूरी तरह से कमाई वाला नहीं हैं. सरकार यह पैसा देती है ताकि ऐसे प्रोजेक्ट्स शुरू हो सकें और कामयाब हों.
Also Read: Bihar Bandh: बिहटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाई आग! जमकर किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात

