36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस पर जेपी गंगापथ पर सूर्य किरण विमानों का एयर-शो

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (शौर्य दिवस) के मौके पर 22 व 23 अप्रैल को राष्ट्रभक्ति, शौर्य और विज्ञान का अद्भुत संगम पटना वासियों को देखने को मिलेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 22 व 23 अप्रैल को करेगी ऐतिहासिक प्रदर्शन

संवाददाता,पटना

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (शौर्य दिवस) के मौके पर 22 व 23 अप्रैल को राष्ट्रभक्ति, शौर्य और विज्ञान का अद्भुत संगम पटना वासियों को देखने को मिलेगा. भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पहली बार जननायक गंगा पथ, पटना में एक भव्य एरोबेटिक प्रदर्शन (एयर शो) का आयोजन करने जा रही है. यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि एयरो शो में 22 अप्रैल का दिन विद्यार्थियों के लिए समर्पित दिन है. यह आयोजन स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित किया गया है. सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अद्भुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे. इस दिन का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा. कार्यक्रम स्थल पर बैठने और अवलोकन की समुचित व्यवस्था की गयी है.

23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर विशेष प्रस्तुति

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 23 अप्रैल को यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इसे पूरे बिहार में “शौर्य दिवस” के रूप में मनाया जाता है. बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 की पहली स्वतंत्रता क्रांति के नायक थे. जिनकी वीरता और नेतृत्व आज भी प्रेरणास्त्रोत हैं.

इस अवसर पर सूर्य किरण टीम उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए, राष्ट्रगान, विशेष फ्लाईपास्ट और सामूहिक हवाई प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के गौरव को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी. यह दिन केवल आमंत्रण पर आधारित विशिष्ट अतिथियों के लिए आयोजित होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे.

प्रमुख विशेषताएं

स्थान: जननायक गंगा पथ, पटना (गंगा नदी के किनारे भव्य लोकेशन)

विमानों की संख्या: नौ हॉक-132 जेट विमान

विशेष कार्यक्रम: राष्ट्रगान के साथ फ्लाईपास्ट, 1857 के नायकों को श्रद्धांजलि, युवाओं के लिए प्रेरक संदेश

सुरक्षा एवं सुविधा: पर्याप्त सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, जलपान व्यवस्था, बच्चों के लिए गाइड एवं बस सुविधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel