11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ घंटे तक पटना के आसमान में घूमती रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, तीन हुईं डायवर्ट

पीएम और अन्य वीवीआइपी मूवमेंट के कारण गुरुवार को दो घंटे तक पटना के आसमान में एयर ट्रैफिक इतना हेवी रहा कि कई फ्लाइट लंबे समय तक आसमान में चक्कर लगाती रहीं

संवााददाता, पटना

पीएम और अन्य वीवीआइपी मूवमेंट के कारण गुरुवार को दो घंटे तक पटना के आसमान में एयर ट्रैफिक इतना हेवी रहा कि कई फ्लाइट लंबे समय तक आसमान में चक्कर लगाती रहीं. इस दौरान दो घंटे के भीतर 30 चार्टर्ड फ्लाइट आयीं. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक यात्री की मानें, तो डेढ़ घंटे तक पटना के आसमान में उनकी फ्लाइट घूमती रही. उसके बाद इसे यहां उतरने की जगह मिली. हेवी एयर ट्रैफिक के कारण तीन फ्लाइट को यहां से डायवर्ट होना पड़ा. डायवर्ट होने वाली फ्लाइटों में दो दिल्ली से आ रही थीं, जो बनारस गयीं, जबकि एक हैदराबाद से आ रही थी, जो डायवर्ट होकर गया गयी. डायवर्ट होने वाली तीनों फ्लाइट इंडिगो की थीं.

एक घंटे 40 मिनट बाद वापस आयी इंडिगो की हैदराबाद वाली फ्लाइट

इंडिगो की हैदराबाद वाली फ्लाइट 11 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. लेकिन विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों को लेकर आने वाले चार्टर्ड फ्लाइट के कारण उसे उतरने के लिए समय नहीं मिला. लिहाजा कुछ देर आसमान में चक्कर लगाने के बाद वह गया डायवर्ट हो गयी, जहां 11:20 बजे वह लैंड हुई. दोपहर 12 बजे के बाद यहां एयर ट्रैफिक हल्का होने की खबर मिलने के बाद वह गया से उड़ी और दोपहर 12:40 बजे पटना में लैंड हुई. इसी तरह बनारस जाने वाली दोनों फ्लाइट भी यहां एयर ट्रैफिक हल्का होने पर लगभग डेढ़ घंटे बाद वापस आयी.

हवाई चक्कर लगाते रहे. कई यात्रियों को आया चक्कर

एयर इंडिया एक्सप्रेस से पटना आ रहे यात्री अशोक सिन्हा ने अपने फेसबुक पर लिखा कि महत्वपूर्ण हस्तियों के आगमन पर पटना में घंटों सड़क जाम में फंसे रहना तो हमारी नियति बन चुकी है. लेकिन आज हम उसके चलते डेढ़ घंटा तक हवा में लटके रहे. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 1197 से दिल्ली से पटना आ रहे थे. दिल्ली से सुबह 8:40 बजे हमारी फ्लाइट ने उड़ान भरी और पटना में 10.15 में पहुंच भी गयी. लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के वीआइपी मूवमेंट के चलते हम पटना का हवाई चक्कर लगाते रहे. कई यात्रियों को चक्कर भी आने लगे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं. आखिरकार 11:35 में विमान लैंड हुआ. हालांकि एयरपोर्ट निदेशक चंद्र प्रसाद द्विवेदी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि हेवी एयर ट्रैफिक रहने पर 10-15 मिनट तो गो अराउंड हो सकता है, लेकिन इतना अधिक नहीं क्योंकि विमान के पास इतना अधिक ईंधन नहीं होता. उन्होंने विमान के डायवर्ट होने को भी पायलट का निजी निर्णय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel