10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे राज्यों से पटना पहुंचे लोगों का मोबाइल टावर के लोकेशन से प्रशासन कर रही खोज

पूरे देश में 21 मार्च को हुए लॉक डाउन के बाद ट्रेनों के माध्यम से 22 व 23 मार्च को पटना पहुंचे लोगों को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम खोज रही है. इसके लिए डंप डेटा निकाला गया है.

पटना : पूरे देश में 21 मार्च को हुए लॉक डाउन के बाद ट्रेनों के माध्यम से 22 व 23 मार्च को पटना पहुंचे लोगों को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम खोज रही है. इसके लिए डंप डेटा निकाला गया है. डंप डेटा में आये मोबाइल नंबरों के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. बताया जाता है कि इन लोगों की पूरी लिस्ट बनाने के बाद जिला प्रशासन की टीम द्वारा इनके स्वास्थ्य के संबंध में छानबीन की जायेगी. जानकारी के अनुसार ट्रेन के आने के बाद सभी लोगों की स्टेशन के समीप बने सेंटर पर जांच करायी गयी थी. इसके साथ ही कई लोग बिना जांच के ही निकल गये थे. इन सभी लोगों पर निगरानी रखने के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है. डंप डेटा के माध्यम से किसी भी इलाके में जितने भी मोबाइल नंबर काम कर रहे होते हैं, उसकी जानकारी ली जाती है.

रेल प्रशासन से पूर्व में लिस्ट ले चुका है जिला प्रशासन

पूर्व में ही सेंटर पर जांच कराने वाले और रेल से सफर करने वालों की लिस्ट बना ली थी. इन सभी से भी उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की जायेगी. इसके साथ ही व्हाट्सअप के माध्यम से भी जानकारी ली जायेगी और जरूरत पड़ने पर डाॅक्टरों की टीम भी जांच करने जायेगी.

गैरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो चुकी हैं. राज्य में गुरूवार को कोरना पॉजिटिव के 12 नए केस पाए गये थें. जिसमें सीवान जिले के 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है. बिहार का सिवान जिला अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. गरूवार को मिले मामलों में सीवान के 10 मामले शामिल है. कल से अब तक बिहार में कोरोना के कुल 12 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 10 सिवान के हैं. सिवान के मिले मामलों में 10 लोग एक ही परिवार के हैं. इस परिवार का एक सदस्य हाल ही में ओमान से लौटा था. इनमें शामिल चार महिलाओं में सबकी उम्र क्रमशः – 12, 18, 26 और 29 साल बतायी जा रही है. दूसरे सैंपल में इसी परिवार की तीन अन्य महिलाएं, जिनकी आयु 50 वर्ष 12 वर्ष और 20 वर्ष है तथा दो पुरुष, जिनकी आयु 30 वर्ष 10 वर्ष है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं, बेगूसराय के दो पुरुषों का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें