पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव डाॅ एन सरवण कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को वर्चुअल मोड में मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें उन्होंने निर्देश दिये गये कि सीएमआर (चावल) प्राप्ति में तेजी लायी जाये. सीएमआर प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाये. प्रधान सचिव सरवण कुमार ने रबी विपणन वर्ष 2025-2026 के गेहूं अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिये. गेहूं खरीद के बाद किसानों को उनके नामित खाते में न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि के भुगतान में हो रही समस्या का समाधान करने के लिए जरूरी हिदायतें दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है