7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली पूर्व विधायक के करीबी ठेकेदार सहित दाे काे गाेली मारने में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार

सचिवालय थाने के हज भवन के पास कार से जा रहे बाहुबली पूर्व विधायक के करीबी ठेकेदार राजू कुमार व उनके चालक पप्पू कुमार काे गाेली मारकर घायल करने के मामले में शामिल एक आरोपित माे कलाम काे गिरफ्तार कर लिया गया.

संवाददाता, पटना

सचिवालय थाने के हज भवन के पास कार से जा रहे बाहुबली पूर्व विधायक के करीबी ठेकेदार राजू कुमार व उनके चालक पप्पू कुमार काे गाेली मारकर घायल करने के मामले में शामिल एक आरोपित माे कलाम काे गिरफ्तार कर लिया गया. वह सुल्तानगंज थाने की आंबेडकर कॉलोनी शनिचरा मोड़ का रहने वाला है. हालांकि गोली मारने वाला शूटर सहित तीन फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक को जब्त कर लिया है. गाड़ी मो कलाम के नाम पर है और घर में पुलिस को गाड़ी भी मिल गयी. बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो और गोली मारने में शामिल बाइक के नंबर का पता लगा लिया गया. बाइक कलाम के नाम पर थी और फिर चार थानाें की पुलिस ने बुधवार की देर रात उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कलाम को जेल भेज दिया है. हालांकि पूछताछ में कलाम घटना का कारण नहीं बता पाया है. लेकिन उसने अन्य तीनों के नामों की जानकारी दे दी है. शूटर सहित तीनों अपराधी सुल्तानगंज इलाके के ही रहने वाले हैं. इधर, इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि किसी ने ठेकेदारी के पैसे के लेन-देन विवाद के विवाद को लेकर सुपारी देकर हत्या कराने का प्रयास किया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कलाम काे गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. लेकिन घटना का क्या कारण है, वह नहीं बता पाया है. उससे पूछताछ की गयी है और उसने यह जानकारी दी है कि वह एक होटल में खाना खा रहा था और उसी दौरान उसके जान-पहचान के लोग आ गये. इसके बाद कुछ काम होने की बात बता कर साथ ले आये. लेकिन अचानक ही उन लोगों ने कार सवार पर फायरिंग कर दी. उसने पूछताछ में यह बताया है कि वे लोग किसी पर फायरिंग करने जा रहे हैं, इस बात की जानकारी उसे नहीं थी. एसएसपी ने कहा कि उसके दिये गये बयान का सत्यापन किया गया, जो फिलहाल सही लग रहा है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा.

गिरफ्तार आरोपित पर पिता की हत्या के प्रयास का केस दर्ज

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी माे कलाम ने अपने ही पिता की हत्या करने का प्रयास किया था. इस संबंध में उस पर सुल्तानगंज थाना में हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज है. उसके पिता मुख्तार ने कलाम पर वर्ष 2023 में पांच अक्तूबर को केस दर्ज कराया था.

ठेकेदार व चालक को गोली मार कर किया था घायल

कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी जे सेक्टर में रहने वाले राजू मुखिया व उनके चालक पप्पू पर बुधवार को हज भवन के पास चार की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस घटना में राजू मुखिया और पप्पू घायल हो गये थे. दोनों को एक-एक गोली लगी थी, जिसे चिकित्सकों ने निकाल दिया है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. राजू मूल रूप से खुसरूपुर थाने के जगमाल बिगहा के रहने वाले हैं. जबकि चालक पप्पू मधेपुरा का रहने वाला है. राजू मुखिया जिस कार से जा रहे थे, वह कार उनके दोस्त रामनाथ सिंह के नाम पर है. राजू मुखिया एयरपाेर्ट जा रहे थे और इसी दौरान उन पर हज भवन के समीप फायरिंग हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें