16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: 4 शहरों में पारा 10°C के करीब, ठंड ने बढ़ाई सिहरन!इन जिलों में कोहरे और तेज हवा का अलर्ट

Aaj Bihar Ka Mausam: आज सुबह पटना से लेकर गोपालगंज तक सड़कें गायब थीं, सामने सिर्फ सफेद धुंध की दीवार. IMD ने चेतावनी दी है कि अब आने वाले दो दिन और मुश्किल होंगे, क्योंकि ठंड और कोहरा दोनों अपनी चरम स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं.

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने जोरदार दस्तक दे दी है और आलम यह है कि उत्तरी भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में पारा लगातार गिरता जा रहा है. IMD पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न केवल न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी, बल्कि सुबह के समय घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा, जिससे विजिबिलिटी 100 मीटर तक कम हो सकती है.

कई जिलों में विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर

पिछले 24 से 48 घंटों के दौरान, पटना, खगड़िया, गोपालगंज, सारण, बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल, बेगूसराय, जहानाबाद और किशनगंज समेत 10 से अधिक शहरों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की इस सघनता का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ा है. गोपालगंज, खगड़िया, बेगूसराय, सारण, किशनगंज सहित उत्तर-पूर्वी और उत्तरी बिहार के कई जिलों में विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर तक दर्ज की गई.

IMD ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई है, जिससे यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

इन जिलों में कोहरे और तेज हवा का अलर्ट

ठंड का असर कितना गहरा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के कम से कम चार शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट की संभावना जताई है.

जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 दिनों में सुबह और देर रात में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, किशनगंज, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, सासाराम और कैमूर जिलों के भागों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

पटना में भी बढ़ेगी ठिठुरन


राजधानी पटना में भी ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में पटना का न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री तक गिर सकता है. दिन में हल्की धूप जरूर मिलेगी जिससे मौसम सामान्य बना रहेगा, लेकिन शाम ढलते ही ठिठुरन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी महसूस होगी. हालांकि, अधिकतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं जैसा कि मंगलवार को किशनगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड बढ़ने का कारण- उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव


मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 48 घंटों से उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं का असर अब बिहार में साफ दिखने लगा है.

हवा की दिशा का उत्तर-पश्चिम बना रहना ही तापमान में गिरावट का मुख्य कारण है. वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से रात और सुबह के समय कोहरे का निर्माण तेज हो गया है. वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार इस समय उत्तर भारत के शीतल प्रभाव में है, जिसके कारण पारा लगातार नीचे जा रहा है. राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे की सघनता में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में कमोबेश वर्तमान स्थिति बनी रहेगी. सुबह घना कोहरा छाया रहेगा.दिन में हल्की धूप निकलेगी जिससे थोड़ी राहत मिलेगी. शाम और रात को ठंड में बढ़ोतरी होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. कई स्थानों पर सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है जबकि गंगा किनारे के इलाकों में देर तक धुंध छाये रहने के आसार हैं.

Also Read: Bihar Ministers Bungalow: नीतीश सरकार ने मंत्रियों को बांटे मनपसंद बंगले, देखें लिस्ट 

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel