22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी कर घर लौट रहे युवक की गला रेत हत्या, सड़क पर मिला शव

थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के आइटीआइ कॉलेज और प्लाइ फैक्ट्री के बीच सोमवार की रात ग्रामीण सड़क के बीचोंबीच 22 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी

प्रतिनिधि, बाढ़

थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के आइटीआइ कॉलेज और प्लाइ फैक्ट्री के बीच सोमवार की रात ग्रामीण सड़क के बीचोंबीच 22 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक के गले के पास कटे का निशान और बहता खून देखकर परिजन इसे गला रेत कर हत्या बता रहे हैं. युवक की पहचान राजकांत आजाद पिता महेश पासवान अकबरपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन की.

मोबाइल दुकान में करत था काम, रात में लौट रहा था घर : मृतक का चचेरा भाई धर्मपाल उर्फ पन्ना ने बताया कि राजकांत आजाद का किसी से कई दुश्मनी नहीं थी. वह सुलझा हुआ युवक था. हर दिन सुबह करीब 10:00 बजे स्टेशन रोड स्थित मोबाइल दुकान में काम करने के लिए जाता था और 8:00 बजे रात में दुकान से छुट्टी मिलने पर घर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में घटना घटी है.

इलाज के लिए एक और युवक पहुंचा अस्पताल : वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक और युवक घायल अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचा था उसकी अभी पहचान नहीं हो पायी है. थाना अध्यक्ष ब्रिज किशोर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. बीच सड़क पर मोटरसाइकिल गिरी हुई थी और उस पर भी खून के निशान पड़े हैं. हत्या या हादसा का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव है. फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी और लोग आक्रोश में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel