VIDEO: पटना में हाल ही में हुई लगातार भारी बारिश ने शहर की सड़कों की हालत और भी खराब कर दी है. जगह-जगह जलजमाव और गड्ढों से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब तेज बारिश के कारण सड़क धंस गई. सड़क धंसने से अचानक वहां एक गहरी खाई जैसी जगह बन गई, जिसमें गुजर रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी धंस गई. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह अंदर फंस गया और पीछे का हिस्सा ऊपर रह गया. इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. घटना के बाद नगर निगम और प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्यों शहर की सड़कों की मरम्मत और जलनिकासी की सही व्यवस्था समय पर नहीं की जाती. यह घटना पटना में बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल खोलती है.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: पटना में सड़क धंसने से समा गई Scorpio, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
VIDEO: पटना में भारी बारिश के कारण सड़क धंस गई, जिसमें एक स्कॉर्पियो फंस गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर लोगों को सुरक्षित निकाला. किसी को गंभीर चोट नहीं आई. यह घटना शहर की खराब सड़क और जलनिकासी व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करती है.
Modified date:
Modified date:
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
