संवाददाता, पटना दीघा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो छात्राओं और युवतियों से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन रहा है. साथ ही उनके सोशल मीडिया के अकाउंट पर फ्रेंड बन कर अश्लील मैसेज भेज रहा है. इसके अलावा अकेले मिलने का दबाव बना रहा है और बात नहीं मानने पर अश्लील पोस्ट भी करने की धमकी दे रहा है. इस संबंध में छात्रा ने दीघा थाने में केस दर्ज करा दिया है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जाता है कि छात्रा बोरिंग रोड चौराहा से ऑटो से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान संत माइकल स्कूल के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गया. उस मोबाइल फोन में छात्रा ने इंस्टाग्राम आइडी लॉगिन कर रखा था. इसके बाद छात्रा ने जब नया मोबाइल फोन व सिम कार्ड लेकर अपना इंस्टाग्राम आइडी लॉगिन किया तो एक फर्जी आइडी से उस पर कई अश्लील मैसेज आये हुए थे. जिसमें अश्लील बातों को लिखा गया था और उससे अकेले मिलने का दबाव बनाया जा रहा था. बदमाश ने छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसका फोटो भी निकाल लिया था. साथ ही बात नहीं मानने पर उसके फोटो को एडिट कर अश्लील बनाने और उसे उसके करीबियों व परिजनों को भेजने की धमकी दी जा रही है. इसी प्रकार की एक और घटना हुई है, जिसकी प्राथमिकी दीघा थाने में दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

