फुलवारीशरीफ. हारून नगर सेक्टर-2 के पश्चिम स्थित सोना पैलेस मैरेज हॉल के पास नेशनल हाइवे 98 पटना-फुलवारी-खग़ौल मुख्य सड़क किनारे एक लावारिस लग्जरी ब्रेज़ा कार खड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह कार बुधवार से यहां खड़ी है और तब से अब तक कोई भी कार के पास नहीं आया है. कार लगातार बंद हालत में खड़ी है. दुकानदारों के अनुसार कार को देखकर लगता है कि इसे अचानक छोड़कर कोई चला गया है. आसपास के लोग और राहगीर कार को देखकर रुक-रुककर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. संदेहजनक स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार के नंबर और उसके मालिक की जानकारी खंगालने में जुट गयी है. एडिशनल थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ दिवाकर कुमार ने कहा कि लावारिस खड़ी कार के बारे में सूचना मिली है. आवश्यक छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

