पटना.
पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर गांधी पथ के कर्पूरी अपार्टमेंट के समीप स्थित कबाड़ी गोदाम में बुधवार की रात अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के 25 मिनट बाद दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. गोदाम के बगल में अपार्टमेंट की दीवाल थी और वह भी गर्म हो गयी. इसके कारण अपार्टमेंट के लोग भी बाहर निकल गये. बाद में दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि गोदाम मालिक आगे से गेट लगा कर चला गया था. इस दौरान बल्ब को जला कर गया था. इसी दौरान किसी तरह से आग लग गयी. कचरा का सामान होने के कारण आग तुरंत ही फैलने लगी और विकराल रूप ले लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

