23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना सिटी मेें करेंट की चपेट में आया कंटेनर, चालक की मौत

बाइपास थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ के समीप में शनिवार को कंटेनर ट्रक 11 हजार की उच्चशक्ति करेंट प्रवाहित तार से स्पर्श कर गया.

पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ के समीप में शनिवार को कंटेनर ट्रक 11 हजार की उच्चशक्ति करेंट प्रवाहित तार से स्पर्श कर गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि करेंट की चपेट में आने से ट्रक का खलासी व मृतक चालक का भाई जख्मी हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाइपास थाना की पुलिस ने जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिलक कॉलेज अस्पताल लाया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मृत चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी (32 वर्षीय) तौफिक खान के रूप में हुई है, जबकि साथ रहे उसका भाई तस्लीम खान जख्मी हो गया है. जख्मी तस्लीम ट्रक पर खलासी का कार्य करता था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मार्ग में उच्च शक्ति करेंट प्रवाहित तार का बिजली का खंभा झुका हुआ है. इस कारण से कंटेनर ट्रक करेंट प्रवाहित तार से स्पर्श कर गया. जिससे ट्रक में करेंट आ गया. नागरिकों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बाधित करायी. इसके बाद दोनों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक तौफिक खान को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel