पटना : बिहार की राजधानी पटना में भाजपा कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने निंदा की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हमले को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. मांझी ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर हुआ यह हमला बौखलाहट का नतीजा है. आज का दिन बिहार के लोकतांत्रिक परंपराओं को कलंकित करने वाला दिन है जब विपक्षी दलों को डराने के लिए उनपर हमले किए जा रहें हैं.
लालू से जुड़े ठिकानों पर आज भी छापेमारी से राजद का इनकार
मांझी ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि विपक्ष राजद के गुंडों से डर जाएगी तो वह उनका भ्रम है. राजग नेता किसी से डरने वाले नहीं है. नीतीश कुमार अपनी गीदड़ भभकी कही और दिखाएं. पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को नीरों कहते हुए कहा कि जिस तरह रोम जल रहा था और नीरों बांसुरी बजा रहा था उसी तरह बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री शराबबंदी के नशे में मदहोश हैं. जीतन राम मांझी ने बिहार के हालात को ध्यान में रखकर केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है.