पटना : आरा-छपरा के बीच गंगा नदी में बन रहे पुल सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में है. जून में इस पुल पर आवागमन शुरू हो जायेगा. पुल के तैयार होने से शाहाबाद व मगध इलाके से उत्तर बिहार जाना आसान होगा. दक्षिण बिहार के दर्जन भर जिले के लोग पटना गये बिना पुल से छपरा या उत्तर बिहार के कई दूसरे शहर पहुंच जायेंगे. पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अनुश्रवण चमन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि देश
का सबसे लंबा फोर लेन का एक्स्ट्राडोज्ड पुल है. पुल की लंबाई चार किलोमीटर है.
आरा साइड में 16 किलोमीटर व छपरा साइड में एक किलोमीटर एप्रोच रोड का निर्माण होना है. एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर परेशानी है, लेकिन पुल निर्माण निगम को उम्मीद है कि बाधाएं दूर हो जायेगी. पुल के निर्माण पर 860 करोड़ खर्च अनुमानित है. पुल के बनने से छपरा जाने के लिए अभी 120 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन पुल के बनने से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. पुल के चालू होने पर गांधी सेतु का विकल्प खुल जायेगा.
