17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर 19 से स्कूलों में होगी तालाबंदी

पटना : इंटर व मैट्रिक के मूल्यांकन का बहिष्कार करने के बाद अब शिक्षकों का ध्यान स्कूलों की गतिविधियों के बहिष्कार पर है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने 19 अप्रैल से स्कूलों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने रविवार को दी. बिहार माध्यमिक […]

पटना : इंटर व मैट्रिक के मूल्यांकन का बहिष्कार करने के बाद अब शिक्षकों का ध्यान स्कूलों की गतिविधियों के बहिष्कार पर है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने 19 अप्रैल से स्कूलों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने रविवार को दी.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन की मांग सरकार नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने बयान जारी कर कहा है कि शिक्षक किसी धमकी से नहीं डरते हैं. मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने कहा कि 15 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन किया जायेगा.
काला दिवस आज : गोपालगंज में शिक्षकों की गिरफ्तारी और भागलपुर में लाठीचार्ज के खिलाफ वित्त रहित शिक्षक सोमवार को काला दिवस मनायेंगे. वहीं, बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के साथ रविवार को शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी की वार्ता हुई. महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ शंभूनाथ प्रसाद सिन्हा ने वार्ता को सकारात्मक कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें