21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य को अर्घ देने घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पटना : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए राजधानी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी के पाटीपुल घाट दीघा, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, काली घाट, कदम घाट, एनआइटी घाट, लॉ कॉलेज घाट पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा. व्रतियों ने […]

पटना : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए राजधानी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी के पाटीपुल घाट दीघा, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, काली घाट, कदम घाट, एनआइटी घाट, लॉ कॉलेज घाट पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा. व्रतियों ने 36 घंटे के उपवास के दौरान गंगा में स्नान किया और भगवान सूर्य से कल्याण का अाशीष मांगा. इस आशीष को प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया और व्रतियों का चरण स्पर्श कर बेहतर स्वास्थ्य और जीवन प्रदान करने की कामना की.
बांसघाट पर उड़ रही थी काफी धूल, परेशानी : इधर जब हमने घाटों का हाल लिया, तो कई घाटों पर अव्यवस्था दिखायी दी. बांसघाट पर काली मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पंडाल और तोरण द्वार लगाये गये थे.लेकिन यहां से घाट तक जाने के रास्ते को केवल समतल कर दिया गया था. पानी का छिड़काव नहीं होने से परेशानी हो रही थी. काफी धूल उड़ने के कारण यहां से घाट तक जाने के दो किमी के रास्ते से बचने के लिए लोग दूसरे घाटों की ओर रुख कर रहे थे.
कलेक्ट्रेट घाट से ज्यादा काली घाट और कदमघाट गये श्रद्धालु : कलेक्ट्रेट घाट पर बाहर से आये श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी, जो शाम के पांच बजे के बाद घाटों की ओर चले गये थे. काली घाट, कदमघाट, पटना कॉलेज घाट और एनआइटी घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक थी. जिला प्रशासन की ओर से यहां अनाउंसमेंट की भी व्यवस्था की गयी थी. शांतिपूर्ण छठपूजा को लेकर घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती भी कर रखी गयी थी. नदी गश्ती व आपदा प्रबंधन द्वारा एसडीआरएफ बल की तैनाती भी की गयी थी.
चैती छठ : आज 5:51 बजे होगा सूर्योदय
आज उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. पंचांगों के अनुसार आज सुबह 5 बज कर 51 मिनट पर सूर्योदय होगा. इस दौरान और इसके बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया जा सकता है. सोमवार सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित कर इस महापर्व का समापन होगा और व्रत करनेवाली महिलाएं 36 घंटे के उपवास के बाद पारण करेंगी.
पीपा पुल पर नहीं हुआ परिचालन
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम का विकल्प बने गायघाट पीपा पुल पर रविवार की सुबह दस बजे से 24 घंटे वाहनों के लिए वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. दरअसल छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पटना के डीएम एसके अग्रवाल व वैशाली की डीएम रचना पाटिल ने 24 घंटे पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन रोक दिया था.
इसी आलोक में रविवार को परिचालन नहीं हुआ. अब पीपा पुल पर सोमवार को दस बजे के बाद परिचालन होगा. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने इस बात की भी निगरानी की गंगा की बीच में निकल आये रेत पर व्रती अर्घ अर्पित करने नहीं जायें. गायघाट तट पर ही व्यवस्था होने की स्थिति में व्रतियों ने अर्घ अर्पित किया. वहीं, दरभंगा हाउस से लेकर एनआइटी कॉलेज घाट तक वाहनों की भीड़ बढ़ने के कारण शाम साढ़े पांच बजे से गांधी मैदान से गाड़ियों के जाने पर रोक लगा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें