35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : बीजेपी की मांग पर भड़के तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री, दिया ऐसा जवाब

पटना : बिहार सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता अब्दुल जलील मस्तान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गयी विवादित टिप्पणी पर बिहार में राजनीति गरमा गयी है. बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज कार्यवाही नहीं चल सकी. विपक्ष ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया और रिपोर्ट्स टेबल को उलट-पुलट दिया. विपक्ष […]

पटना : बिहार सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता अब्दुल जलील मस्तान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गयी विवादित टिप्पणी पर बिहार में राजनीति गरमा गयी है. बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज कार्यवाही नहीं चल सकी. विपक्ष ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया और रिपोर्ट्स टेबल को उलट-पुलट दिया. विपक्ष की मांग है कि नीतीश कुमार जलील मस्तान को मंत्रिमंडल से बरखास्त करें और कांग्रेस मंत्री पर निलंबन की कार्रवाई करे, वरना वे सदन नहीं चलने देंगे. इस मसले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को कई बार सदन कार्य संचालन नियमावली की दुहाई दी और मंत्री का पक्ष सुनने की अपील की. उसके बाद भी विपक्ष के सदस्य नहीं माने. हालांकि मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने इस मामले पर खेद जताया लेकिन विपक्षी सदस्यों ने सदन को चलने नहीं दिया.

तेजस्वी का हमला

वहीं दूसरी ओर इस मसले पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री ने जो कहा और किया वह खेदजनक है. तेजस्वी ने कहा कि बहस का स्तर तो स्वयं प्रधानमंत्री ने गिराने का काम किया है. बीजेपी का व्यवहार सदन के अंदर पूरी तरह गलत है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग यूपी के पूर्वांचल में होने वाले चुनाव को कम्यूनलाइज करना चाहते हैं, इसलिए इस मुद्दे को बीजेपी उठा रही है. तेजस्वी ने कहा कि लालू, राबड़ी के बारे में बीजेपी वाले क्या-क्या नहीं बोलते हैं. हरियाणा के सीएम ने क्या-क्या नहीं बोला था. बीजेपी को उस वक्त ख्याल रखना चाहिए.यहसारी कवायद यूपी के चुनाव मेंवोटोंका पोलराइजेशन करने के लिये है. तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला-सुनें-



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जवाब

वहीं इस मसले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि स्वयं संबंधित मंत्री ने सदन के बाहर और भीतर इस घटना को लेकर खेद जता दिया है. हम उस पार्टी से आते हैं जहां स्वयं राहुल गांधी ने लोगों को पीएम मुर्दाबाद के नारे लगाने से मना किया था. बीजेपी का व्यवहार दोनों सदनों में काफी गलत था. बीजेपी के लोग अनुशासन की बात करते हैं. स्वयं पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह और नीतीश कुमार के बारे में चुनाव के दौरान क्या-क्या नहीं कहा.


सुशील मोदी ने दिया जवाब

बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज विपक्ष ने दोनों सदनों को चलने नहीं दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम दोनों सदनों को चलने नहीं देंगे. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री से अब्दुल जलील मस्तान को मंत्रिमंडल से तत्काल बरखास्त करने की मांग की. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार में यदि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो हम उनसे मांग करते हैं कि ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बरखास्त करें. सुमो ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ऐसे मंत्री से इस्तीफा दिलवाना चाहिए. सुनें, पूरा बयान क्या कहा मोदी ने..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें