लालू प्रसाद ने दो वरिष्ठ नेताओं को चुनाव पर नजर रखने तथा समन्वय बनाये रखने के लिए विशेष प्रभारी नियुक्त किया है. वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डाॅ इलियास हुसैन को शाहाबाद इलाके का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पूर्व मंत्री डाॅ सुरेंद्र यादव को गया प्रमंडल का प्रभारी बनाया गया है. लालू प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन एकजूट होकर सीटों पर विजय हासिल करने के ख्याल से काम करेगा. विधायकों को इस चुनाव को महागंठबंधन की प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखना चाहिए. इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को गया स्नातक की सीट मिलनी चाहिए थी. पार्टी आलाकमान को पूरी जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि अभी समय है, कांग्रेस अपनी रणनीति तय करेगी.
Advertisement
जीत के लिए लालू ने लगायी ताकत, नेताओं को मिला टास्क
पटना: विधान परिषद चुनाव में राजद के दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी है. इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 10 सर्कुलर रोड पर हुई बैठक में मगध और शाहाबाद जिले के आठों जिलों के राजद अध्यक्ष, पार्टी विधायक और […]
पटना: विधान परिषद चुनाव में राजद के दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी है. इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 10 सर्कुलर रोड पर हुई बैठक में मगध और शाहाबाद जिले के आठों जिलों के राजद अध्यक्ष, पार्टी विधायक और विधान पार्षद समेत तमाम वरिष्ठ नेता शरीक हुए.
बैठक में गया स्नातक सीट के उम्मीदवार डाॅ पुनीत कुमार सिंह और शिक्षक सीट के उम्मीदवार घोषित किये गये डाॅ दिनेश चंद्र यादव का पार्टी नेताओं से परिचय कराया गया.लालू प्रसाद ने पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी नेताओं को जी जान से लग जाने का निर्देश दिया. डॉ पुनीत 20 फरवरी को अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे.
आठों जिलों के अध्यक्ष, विधायक व विधान पार्षदों के साथ मंथन
गया स्नातक की सीट पर राजद उम्मीदवार डाॅ पुनीत कुमार सिंह का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह से है. शिक्षक सीट पर जेपी विवि छपरा के पूर्व कुलपति डाॅ दिनेश प्रसाद यादव का बैकग्राउंड शिक्षाविद की रही है. वह एक काॅलेज में अभी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं. उनका मुकाबला रालोसपा के संजीव श्याम सिंह और पटना बीएन काॅलेज के शिक्षक डाॅ डीएन सिन्हा से होने वाला है. जबकि, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रो परवेज आलम होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर के निर्देश पर प्रो परवेज आलम को उम्मीदवार बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement