21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM बनना या नहीं बनना, यह सब कर्म से होता है : तेजस्वी

गया : गया शहर स्थित गांधी मैदान में आयोजित जनसंवाद (मगध प्रमंडल) सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोगों की भावना है कि वह मुख्यमंत्री बनें, लेकिन मुख्यमंत्री बनना या नहीं बनना, यह सब कर्म से होता है. जनता जिसको चाहेगी, उसे मुख्यमंत्री बनायेगी. जनता चाहेगी, तो […]

गया : गया शहर स्थित गांधी मैदान में आयोजित जनसंवाद (मगध प्रमंडल) सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोगों की भावना है कि वह मुख्यमंत्री बनें, लेकिन मुख्यमंत्री बनना या नहीं बनना, यह सब कर्म से होता है. जनता जिसको चाहेगी, उसे मुख्यमंत्री बनायेगी. जनता चाहेगी, तो जो मुख्यमंत्री है, उन्हें उनके पद से हटा देगी. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि वह सबसे भाग्यशाली हैं कि इतनी कम उम्र में वह बड़े प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गये. साथ-साथ तीन-तीन मंत्रालय संभालने का मौका मिल रहा है. उनसे ज्यादा भाग्यशाली कौन होगा? जेपी आंदोलन की उपज रहे लालू जी व नीतीश जी से कामकाज सीखने का मौका मिल रहा है. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें. हम अभी भी खुद को उपमुख्यमंत्री नहीं समझते हैं.

मैं साधारण कार्यकर्ता हूं-तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि वह पार्टी का साधारण कार्यकर्ता व आमलोगों का सेवक मानते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के दो बड़े नेता लालू जी व नीतीश जी एक साथ आये हैं, यह अच्छी बात है. पहले भले ही मतभेद था, लेकिन अगर बिहार की तरक्की व विकास को लेकर दोनों नेता एक हो गये हैं, तो यह तो सकारात्मक पहल है. कोशिश और भी जगह पर होनी चाहिए. उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लड़ाने से वे आपस नहीं लड़ेंगे. जनता ने पांच साल के लिए समर्थन दिया है व महागंठबंधन की यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी पर किया प्रहार

डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में आमलोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया. उस समय वह गया में रामजी मांझी के समर्थन में प्रचार करने के लिए आये थे. उस सभा में उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी जी हर-हर मोदी घर-घर मोदी नहीं हैं, ये बड़-बड़ मोदी व गड़बड़ मोदी हैं. मगर यहां के नौजवान उनके झांसे में आ गये. टीवी में प्रचार देखा कि अच्छे दिन आयेंगे. अच्छे दिन आयेंगे. एक साल में दो करोड़ नौजवानों को रोजगार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें