Advertisement
BSSC परीक्षा पर अामने-सामने, बोले सुशील मोदी- परीक्षा रद्द करे नीतीश सरकार
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करे. परीक्षा में लगातार दूसरी बार पेपर लीक होने से बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. टॉपर घोटाले के भंडाफोड़ व […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करे. परीक्षा में लगातार दूसरी बार पेपर लीक होने से बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. टॉपर घोटाले के भंडाफोड़ व उसके पहले मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम हुई नकल की घटना से बिहार पूरे देश में शर्मसार हुआ.
अब नौकरी के लिए आयोजित परीक्षाओं पर से भी परीक्षार्थियों का भरोसा खत्म हो गया है. मकर संक्रांति के दौरान हुए हादसे की तरह इस मामले को भी जांच के बहाने दबाने की जुगत में सरकार लगी है. मोदी ने कहा कि दरअसल महागंठबंधन सरकार में हर स्तर की परीक्षाओं की विश्वसनीयता संकट में पड़ गयी है. टॉपर घोटाले व जेई भर्ती घोटाले की तरह ही बीएसएससी की परीक्षा के पर्चा लीक होने के मामले को भी पहले सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किया. मीडिया के दबाव में जांच का आदेश देना पर्चा लीक कराने के गोरखधंधे में लगे गिरोह को बचाने की कवायद है.
नवादा, पटना व अन्य जगहों से इस मामले में 30 से ज्यादा घंधेबाज पकड़े जा चुके हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि 20 दिन से ज्यादा होने के बावजूद मकर संक्रांति के मौके पर हुए हादसे की जांच रिपोर्ट जो दो दिन में आ सकती थी आज तक क्यों नहीं सार्वजनिक हो सकी है. टॉपर घोटाले को भी सरकार ने तब तक स्वीकार नहीं किया जब तक मीडिया ने एक टॉपर छात्र का इंटरव्यू प्रकाशित कर हकीकत उजागर नहीं किया. बीएसएससी पर्चा लीक मामले को सरकार जांच के नाम पर टालने के बजाय परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement