पटना : चुनाव आयोग ने मंगलवार को वर्ष 2017 की अंतिम मतदाता सूची जारी की. इसके अनुसार राज्य में पहली बार पांच लाख 50 हजार 972 युवक-युवतियों ने अपना नाम दर्ज कराया.
अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या छह करोड़ 84 लाख 19 हजार 328 हो गयी है, जो पिछले साल से आठ लाख 67 हजार 202 अधिक है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है, पर लिंगानुपात घट गया है. मतदाता सूची में लिंगानुपात 882 से घट कर 880 हो गया है. पुरुष मतदाताओं की संख्या में चार लाख छह हजार 138, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या में चार लाख 61 हजार 38 की वृद्धि हुई है.