21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम बजट जिंदगी को और खुशहाल बनायेगा : मोदी

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने गरीबों, किसानों, छोटे कारोबारियों और गर्भवती महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक को नये वर्ष (2017) पर राहत की सौगात दी है. अब किसानों के कर्ज पर 60 दिनों का ब्याज केंद्र सरकार चुकायेगी. वरिष्ठ नागरिकों को साढ़े सात […]

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने गरीबों, किसानों, छोटे कारोबारियों और गर्भवती महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक को नये वर्ष (2017) पर राहत की सौगात दी है. अब किसानों के कर्ज पर 60 दिनों का ब्याज केंद्र सरकार चुकायेगी. वरिष्ठ नागरिकों को साढ़े सात लाख रुपये तक की सावधि जमा राशि पर 10 साल के लिए आठ फीसदी ब्याज मिलेगा.
नोटबंदी के बाद इन उपहारों की घोषणा कर प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि नये साल का आम बजट जिंदगी को और भी खुशहाल बनायेगा. मोदी ने कहा कि आवास समस्या हल करने की बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 33 फीसद ज्यादा मकान बनवाने का फैसला किया गया है. मकान बनवाने या मरम्मत कराने के लिए दो से 12 लाख रुपये तक कर्ज लेने पर ब्याज में तीन से चार प्रतिशत तक छूट मिलेगी.
बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ने पर प्रधानमंत्री ने इसका सबसे ज्यादा लाभ नोटबंदी का कष्ट उठाने वाली जनता को देने की घोषणा की है. समाज के कमजोर वर्ग के लोगों व गरीबों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें