8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : धार्मिक स्थल हटाने को लेकर पब्लिक ने सड़कों पर किया तांडव, फूंकी गयीं गाड़ियां तो पुलिस ने चलायी गोली

पटना : बिहार की राजधानी पटना में चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास स्थित धार्मिक स्थल को तीन दिनों से शिफ्ट कराने के प्रशासनिक प्रयास पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार को लोगों के गुस्से ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से धार्मिक स्थल […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना में चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास स्थित धार्मिक स्थल को तीन दिनों से शिफ्ट कराने के प्रशासनिक प्रयास पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार को लोगों के गुस्से ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से धार्मिक स्थल को हटाने का कार्य आरंभ कराया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस दल पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित लोगों का गुस्सा सड़क पर खड़ी बाइक व कार पर भी उतरा. आक्रोशित लोगों ने उनमें भी आग लगा दी. इसके बाद आसपास के थाना की मोबाइल वाहन व ब्रज वाहन को बुलाया गया. पुलिस ने लाठी चटकायी. इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गया.
स्थानीय लोगों की मानें, तो पुलिस की ओर से दो राउंड फायरिंग भी की गयी, जबकि एसडीओ योगेंद्र सिंह ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. चौक पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने के बाद आक्रोशित लोगों ने चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास खड़े दारोगा अखिलेश कुमार की कार को आग के हवाले कर दिया. साथ ही दो पुलिसकर्मियों व दो पब्लिक की बाइक में आग लगा दिया. दरअसल विवाद उस समय बढ़ा, जब प्रशासनिक टीम दोपहर 11 बजे के आसपास में वहां पहुंची और धार्मिक स्थल शिफ्ट करने की कार्रवाई आरंभ की.
टीम में दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह व अजीत कुमार निगमकर्मियों व जिला से आये पुलिस बल के साथ धार्मिक स्थल को शिफ्ट कराने के लिए पहुंचे, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों का कहना था कि बुलडोर के इस्तेमाल से प्रतिमा खंडित हो गयी है. इसी बात से नाराज होकर लोग सड़क पर उतर आये और आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम छुड़ाने में पुलिस ने जब बल प्रयोग किया, तो आक्रोशित लोग उग्र हो गये और पथराव आरंभ कर दिया. रोड़ेबाजी व वाहनों में आग लगाने के बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा, इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गयी.
तीन घंटे तक अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों की कार्रवाई से लगभग तीन घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति मची रही. पुल के नीचे लगनेवाली सब्जी मंडी की खुली दुकानें भी बंद हो गयीं. चौक से अगमकुआं के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. स्थिति यह थी कि स्टेशन जानेवाले मुसाफिर भी रेलवे लाइन के किनारे-किनारे स्टेशन पहुंच रहे थे.
अधिकारियों ने डाला डेरा
हंगामा बढ़ने व लाठीचार्ज की सूचना पाकर मौके पर एसडीओ योगेंद्र सिंह, भूमि उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सिटी एसपी पूर्वी सायली, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व फतुहा डीएसपी अनोज कुमार के साथ चौक, मालसलामी, खाजेकलां के साथ दूसरे थाना की मोबाइल, ब्रज वाहन व फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची और वाहनों की आग को बुझाया गया.
दर्ज होगी प्राथमिकी
एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि हंगामा करनेवालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. दंडाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एसडीओ के अनुसार चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
क्या है विवाद
पटना साहिब स्टेशन व चौकशिकारपुर उपरि सेतु के समीप में दो धार्मिक स्थल थे, जिनको शिफ्ट करना था, प्रशासन की ओर से पटना साहिब स्टेशन के समीप के धार्मिक स्थल को बुधवार के दिन रेलवे कॉलोनी में शिफ्ट करा दिया गया था, जबकि चौकशिकारपुर उपरि सेतु के धार्मिक स्थल को वहीं पर शिफ्ट करना था. बुधवार से ही प्रशासन की टीम आम सहमति से उसे शिफ्ट कराने में लगी थी. हालांकि, गुरुवार को भी जब टीम शिफ्ट कराने को पहुंची तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. महिलाओं की टोली मंदिर में पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन करने बैठ गयी. इसके बाद प्रशासन की टीम को पीछे हटना पड़ा था. शुक्रवार को फिर जब टीम पहुंची, तो हंगामा आरंभ हो गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel