24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर सियासत : आलाकमान का मिला निर्देश तो आज ही टूट जायेगा महागंठबंधन : अशोक चौधरी

पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आलाकमान के निर्देश के बाद ही कांग्रेस ने बिहार में जदयू-राजद के साथ महागंठबंधन किया है. अगर आलाकमान निर्देश देगा तो कभी भी बिहार में महागंठबंधन टूट सकता है. डॉ. चौधरी नोटबंदी […]

पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आलाकमान के निर्देश के बाद ही कांग्रेस ने बिहार में जदयू-राजद के साथ महागंठबंधन किया है. अगर आलाकमान निर्देश देगा तो कभी भी बिहार में महागंठबंधन टूट सकता है. डॉ. चौधरी नोटबंदी के सवाल पर महागंठबंधन में रहते हुए जदयू से अलग राय रखने के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और उसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से जुड़ी हुई है, गंठबंधन से नहीं. पार्टी आलाकमान का निर्णय था कि बुधवार को नोटबंदी से हो रही परेशानी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जाये. कांग्रेस जनता की मुसीबत के समय उसके साथ रही है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान की सहमति व निर्देश से ही प्रदेश कांग्रेस ने जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन का समर्थन किया था. नोटबंदी पर सभी दलों की अपनी-अपनी राय है. ऐसा नही कि महागंठबंधन में हैं तो सभी दलों की राय एक होगी? ऐसे में यह फर्क नहीं पड़ता कि कौन साथ रहेगा और कौन नहीं?
गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया : मांझी : पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. जब वे गंठबंधन में हैं तो इस तरह का विरोधी बयान नहीं देना चाहिए. लगता है उन्होंने यह बयान सिर्फ अपने रहनुमाओं को खुश करने के लिए दिया है.
महागंठबंधन का तकरार सामने आया : डॉ प्रेम : विस में विपक्ष ने नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि नोटबंदी पर महागंठबंधन का तकरार सामने आ गया है. नीतीश कुमार स्वागत करते हैं तो शरद यादव विरोध करते हैं. महागंठबंधन की गांठ कितना मजबूत है यह तो कई बार रघुवंश सिंह व मोहम्मद शहाबुद्दीन के बयान से पता चलता रहा है अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी बोलने लगे हैं. आज के बयान के बाद गंठबंधन की पोल खुल गयी.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागंठबंधन से कांग्रेस के अलग होने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन से कांग्रेस के अलग होने की बात पार्टी आलाकमान नहीं बोल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के कोई नेता क्या बोल रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. नोटबंदी से लोगों की हो रही परेशानी पर कांग्रेस विरोध व्यक्त कर रही है जबकि महागंठबंधन सरकार ने नोटबंदी का समर्थन किया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी के बयान पर जदयू के प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि महागंठबंधन में एकता है और यह अटूट रहेगा. इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. महागंठबंधन में सभी को बोलने की पूरी आजादी है और लोग अपनी राय रख सकते हैं. डॉ. अशोक चौधरी ने जो बाते कहीं हैं वह आपत्तिजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार से भाजपा को भगाने के लिए जदयू-राजद-कांग्रेस का गंठबंधन हुआ था. जदयू ने जनता के हित के लिए गंठबंधन किया था. सभी पार्टियों की अपनी-अपनी सोच होती है. कोई जरूरी नहीं कि गंठबंधन के सभी दलों की सोच एक सी ही हो.
महागंठबंधन में है एकता
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महागंठबंधन में जदयू-राजद-कांग्रेस तीनों दल हैं. हम लोग महागंठबंधन की सरकार के निर्णय पर एक मत हैं. किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है और पूरी एकता है. तीनों दल किसी राजनीतिक मुद्दे पर क्या राय रखती है यह उसका मामला है. किसी मुद्दे पर तीनों दलों की विचार अलग हो सकते हैं.
कांग्रेस ने भी कालेधन पर रोक के खिलाफ अब तक अपना कोई स्टैंड साफ नहीं किया है. मालूम हो कि अपने निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मधुबनी में कहा था कि हम नोटबंदी के हिमायती रहे हैं लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि इससे जनता को कोई परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें