पटना:बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार शराबबंदी पर सभी दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक करेंगे. इस बैठक में शराबंबदी के कड़े कानूनाें पर सबके सुझाव लिये जायेंगे.जानकारी के मुताबिक विधानसभा की लाइब्रेरी के वाचनालय में शाम चार बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी. बैठक में विधान सभा और विधान परिषद में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
बैठक में कुल 21 दलीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस के सदानंद सिंह, जदयू के श्याम रजक और संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी भी शामिल होंगे.