10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! सड़क पर सफेद लाइन के अंदर गाड़ी पार्क की तो यह होगा परिणाम, जानें

पटना : अगर आप शहर की सड़कों पर सफेद लाइन के अंदर भी गाड़ी पार्क करते हैं, तो कार्रवाई होगी. आपकी गाड़ी जैम बूस्टर क्रेन उठा कर ले जायेगी. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने व्हाट्स एप ट्रैफिक को यह निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि जिन इलाकों में पार्किंग एरिया या […]

पटना : अगर आप शहर की सड़कों पर सफेद लाइन के अंदर भी गाड़ी पार्क करते हैं, तो कार्रवाई होगी. आपकी गाड़ी जैम बूस्टर क्रेन उठा कर ले जायेगी. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने व्हाट्स एप ट्रैफिक को यह निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि जिन इलाकों में पार्किंग एरिया या पीली लाइन चिह्नित है, वहां की जानेवाली पार्किंग ही वैध है, बाकी सब अवैध है.
पहले कई इलाकों में सफेद लाइन के अंदर गाड़ी पार्क करने की छूट थी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि पार्किंग शुल्क बचाने के लिए वाहन मालिक गाड़ियों को सफेद लाइन के अंदर पार्क कर देते हैं. इससे पैदल यात्री सड़कों पर चलने को मजबूर होते हैं, इससे रफ्तार बाधित होती है. ऐसे में परोक्ष रूप से सफेद लाइन के अंदर लगी गाड़ी जाम की वजह बनती है.
जहां नहीं है पार्किंग, वहां मिलेगी छूट : ट्रैफिक एसपी ने कहा कि जिन इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है, वहां व्हाइट लाइन के अंदर गाड़ी पार्क करने की छूट दी जायेगी. लेकिन, वाहन मालिकों को यह ध्यान रखना होगा कि उनकी गाड़ी इस तरह लगायी जाये कि जाम न लगे.
पार्किंग साइनेज स्पष्ट नहीं :
शहर में कुल 19 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी हैं. कई इलाकों में पार्किंग संबंधी साइनेज नहीं लगे हैं, कहीं है भी, तो वे पुराने हो चले हैं. ऐसे में यात्रियों को स्पष्ट नहीं हो पाता है कि उस इलाके में पार्किंग एरिया कहां है. कंफ्यूजन में लोग अवैध पार्क करते हैं.
यहां पार्किंग की सुविधा
नाला रोड, मछुआ टोली, खेतान मार्केट, सब्जीबाग रोड, हथुआ मार्केट, अशोक राजपथ ( बीएन कॉलेज मोड़ से पीएमसीएच पश्चिमी गेट तक), अशोक राजपथ ( खुदाबख्श लाइब्रेरी से एनआइटी मोड़ तक), बारीपथ (दरियापुर तिराहा से मछुआ टोली तक), ठाकुरबाड़ी रोड, चूड़ी मार्केट रोड, होटल मौर्य से होटल पनास तक
बिस्कोमान से पूरब, गांधी मैदान एसबीआइ एटीएम से पूरब, रामगुलाम चौक से यातायात थाना, मोना सिनेमा के पास, फ्रेजर रोड (होटल मौर्य से स्वामी नंदन तिराहा), फ्रेजर रोड (स्वामी नंदन तिराहा से डाकबंगला), पुरानी बाइपास रोड (चिरैयाटाड आरओबी से राजेंद्र नगर पुल तक), पुरानी बाइपास रोड ( बहादुरपुर आरओबी से भूतनाथ तक)
पटना : न्यू मार्केट में चल रहे पुल निर्माण कार्य के तहत बैरिकेडिंग बढ़ा दी गयी है, जिससे भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. गाड़ियां दिनभर रेंगती रही. कई दफा जाम में गाड़ियां भी फंसी. स्थिति यह थी कि जीपीओ गोलंबर से स्टेशन पहुंचने में करीब 45 मिनट लग रहे थे.
सड़क के बीचों-बीच पुल निर्माण के चलते बैरिकेडिंग कर दी गयी है. वहां सड़क ढलाई का काम चल रहा है. दूसरी तरफ सड़क की अधिकतम चौड़ाई पर फुटपाथी दुकानदारों का अतिक्रमण है. इसके चलते यहां आये दिन जाम जैसी स्थिति रहती है. रविवार को स्टेशन गोलंबर पर भी जाम की स्थिति के कारण इस रूट की गाड़ियां आगे बढ़ नहीं पा रही थी.
रविवार को उमड़े खरीदार : फुटपाथ पर गर्म कपड़ों का बाजार सज चुका है. रविवार को छुट्टी के दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ी, जिससे जाम की स्थिति को बल मिला. शाम होते-होते यहां लोगों का चलना तक मुश्किल हो रहा था. लोग धुआं व धूल में खांसते व छींकते आगे बढ़ रहे थे. वहीं, सिटी बस व ऑटों चालकों बीच में गाड़ी खड़ी कर यात्री बिठा रहे थे, जिससे पीछे की गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही थी. ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के मुताबिक निर्माण एजेंसी को बैरिकेडिंग एरिया कम करने को कहा गया है लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें