पटना : बिहार में महागंठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रविवार को रिपोर्ट कार्ड जारीकिया जाना था.हालांकि अब इसे आज जारी नहीं करनेका निर्णय लिया गया है. इससे पहले सीएम नीतीश 10वीं बार अपनी सरकार के सालाना कामकाज का लेखा-जोखा पेश करने वाले थे. सीएम संवाद कक्ष मेंआज दिन के 11:30 बजे रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाना था.
रिपोर्ट कार्ड को हिंदी के अलावा अंगरेजी और उर्दू में भी प्रकाशित किया जाना था. पिछले साल 20 नवंबर को महागंठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में नीतीश कुमार 5वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. सरकार में जदयू के अलावा राजद और कांग्रेस भी भागीदार हैं. रिपोर्ट कार्ड में शराबबंदी लागू करने और साढ़े सात महीने में राज्य में इससे आये असर को विस्तार से बताये जाने की चर्चा थी.