if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताबड़तोड़ हत्याओं से थर्राया बिहार, सवालों के घेरे में पुलिस प्रशासन

विश्वत सेन पटना : बिहार मेंपुलिस प्रशासन और कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. आम तौर पर बिहार में शराबबंदी के बाद से शासन की ओर से अपराधों में कमी का दावा किया जाता रहा है, मगर बीते 24 घंटों के दौरान अपराधियों द्वारा की गयी हत्याओं ने लोगों को सोचने पर […]

विश्वत सेन

पटना : बिहार मेंपुलिस प्रशासन और कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. आम तौर पर बिहार में शराबबंदी के बाद से शासन की ओर से अपराधों में कमी का दावा किया जाता रहा है, मगर बीते 24 घंटों के दौरान अपराधियों द्वारा की गयी हत्याओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वैसे तो बिहार में अपराध के ग्राफ में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है, लेकिन इधर अपराधी एक बार फिर हत्या जैसी जघन्य वारदात ताबड़तोड़ अंजाम देने में जुट गये हैं. इससे सुशासन के साथ ही पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगा है.

24 घंटे में हुई पांच हत्या

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में होने वाली आपराधिक वारदातों पर नजर डालें, तो अपराधियों ने पूरे सूबे में जबरदस्त तरीके से कहर बरपाते हुए दशहत का माहौल बनाया है. आलम यह है कि पुलिस-प्रशासन की तमाम चौकसी के दावों के बावजूद अपराधियों ने महज 24 घंटे के भीतर ही पांच लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. शुक्रवार से ही अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. शुक्रवार को इन अपराधियों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. शाम को दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के मुखिया 48 वर्षीय रामचंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी बोलेरो में सवार बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मुखिया और पछियारी राही गांव निवासी रामचंद्र यादव कुशेश्वर स्थान बाजार से रात करीब नौ बजे के बाद बाइक से घर जा रहे थे.

सुलतानगंज में भी हत्या

अपराधियों ने हत्या की दूसरी वारदात को भागलपुर के सुलतानगंज में अंजाम दिया. शुक्रवार की देर रात ही सविता टॉकीज के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के कारणों का अभी पता अब तक नहीं लग पाया है और न ही पुलिस अभी तक हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग पाने में सफलता हासिल कर पायी है. हत्या की तीसरी वारदात औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव में हुई. रूनिया गांव में अपराधियों ने एक वृद्ध कृष्णा चंद्रवंशी की हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार की देर रात की ही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

कानून-व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल

राज्य की पुलिस अभी उपरोक्त हत्या के तीन अपराधों में शामिल अपराधियों को धर-दबोचने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं कर पायी थी कि शनिवार सुबह सासाराम में अपराधियों ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को अपराधियों ने सीने में गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गयी.

नालंदा में युवक की हत्या

हत्या की पांचवी वारदात को अपराधियों ने नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के चैनपुरा क्षेत्र में अंजाम दिया. यहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में भी अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने में कामयाबी हासिल की. पूरे 24 घंटे के दौरान हत्या की हुई पांच वारदातों से जहां पूरे प्रदेश के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं सूबे के सुशासन पर भी सवाल उठाये जाने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें