पटना : जदयू ने काला धन व भ्रष्टाचार पर केंद्र का समर्थन करते हुए केंद्र के कदम को साहसिक बताया. पार्टी ने सात निश्चय व निश्चय यात्रा पर कहा कि इससे बिहार की तसवीर बदल जायेगी.
बुधवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, नवल शर्मा एवं निखिल मंडल ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं से मोदी सरकार के कदम का समर्थन किया और इसे काला धन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ साहसिक कार्रवाई बताया. नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार, कालाधन,आतंकवाद आदि विषयों पर जदयू पूरी तरह से केंद्र सरकार के निर्णयों के साथ है.
नेताओं ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय विदेश से कालाधन लाने और प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख जमा करने का जो वायदा किया था उसे भी पूरा करे. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि सात निश्चय के तहत पांच साल तक बिहार का विकास होगा. सीएम सात निश्चय की समीक्षा भी करेंगे तथा लोगों से फीडबैक भी लेंगे. एक साल के भीतर ही सात निश्चय पर काम शुरू हो गया है.
