17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तलाक को लेकर नीतीश से बीजेपी नेता ने की अपील, पढ़ें

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तीन तलाक के खिलाफ मुसलिम महिलाओं की लड़ाई का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि जदयू इस आधार पर महिलाओं के अधिकारों को नजरअंदाज नहीं कर सकती कि यह एक खास समुदाय का आंतरिक मामला है. उन्होंने […]

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तीन तलाक के खिलाफ मुसलिम महिलाओं की लड़ाई का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि जदयू इस आधार पर महिलाओं के अधिकारों को नजरअंदाज नहीं कर सकती कि यह एक खास समुदाय का आंतरिक मामला है. उन्होंने एक बयान में कहा कि बिहार सरकार ने आठ साल पहले एक योजना शुरु की थी जिसके तहत तलाकशुदा या परित्यक्त मुसलिम महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रपए की मदद दी जा रही है. अब तक योजना से 17,000 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं.

सुशील ने कहा कि अब जब मुसलिम महिलाओं ने तीन बार तलाक कहकर तलाक लेने के चलन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है तो नीतीश के लिए यह जरुरी है कि वे न्याय की गुहार के उन महिलाओं के प्रयास में उनका समर्थन करें जिन्हें उनके पति धार्मिक फरमानों का हवाला देकर तलाक देते हैं और उन्हें उनके हाल पर छोड़े हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से यह साफ करने को कहा कि क्या मुसलिम महिलाओं को उनके पतियों के अत्याचार एवं तलाक से जूझने के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए. उन्होंने नीतीश से तलाकशुदा या परित्यक्त मुसलिम महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की मदद की योजना में हिंदू महिलाओं को भी शामिल करने की अपील की क्योंकि धर्म के आधार पर महिलाओं में भेद नहीं होना चाहिए और उनकी समस्याएं एक जैसी होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें