सूत्रों ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी का आधार पाकिस्तान में की जानेवाली बात बनी है. ये लोग मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति के मोबाइल से 15 दिनों से लगातार पाकिस्तान के नंबरों पर बात कर रहे थे. बातचीत 15 से 20 मिनट तक होती थी. सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर का रहनेवाला व्यक्ति रोज शाम रक्सौल बॉर्डर पर जाता था और उक्त दोनों लोग वीरगंज से बॉर्डर इलाके में उस स्थान पर आते थे, जहां भारत का नंबर काम करने लगे. इसके बाद ये लोग पाकिस्तन के नंबरों पर बात करते थे.
Advertisement
रक्सौल बॉर्डर से एनआइए ने दो संदिग्धों को पकड़ा
रक्सौल/मोतिहारी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने रक्सौल बॉर्डर से दो संदिग्धों को पकड़ा है. इन्हें पूछताछ के बाद पटना ले जाया गया है. इनके एक अन्य साथी की तलाश टीम को है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है. सूत्रों […]
रक्सौल/मोतिहारी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने रक्सौल बॉर्डर से दो संदिग्धों को पकड़ा है. इन्हें पूछताछ के बाद पटना ले जाया गया है. इनके एक अन्य साथी की तलाश टीम को है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों संदिग्ध भारत के रहनेवाले हैं, लेकिन इन्होंने नेपाल की भी नागरिकता भी हासिल कर रखी है.
उक्त दोनों पाकिस्तान में क्या और किससे बात करते थे? इसी सवाल का जवाब एनआइए खोज रही है. इस संबंध में जब रक्सौल के डीएसपी से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही पुलिस विभाग के अन्य बड़े अधिकारियों की ओर से भी इस मामले की पुष्टि नहीं की गयी है. अधिकारियों का कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली है.
हाल में ही रक्सौल बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर रहे पांच लोगों को पकड़ा गया था, जिनमें से दो पाक नागरिक थे, जबकि तीन अन्य देश के विभिन्न हिस्सों के रहनेवाले थे. एनआइए ने इन सबसे पूछताछ की थी, तो इसके आतंकी कनेक्शन निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement