पटना : नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ के लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद भाजपा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की नहीं लठबंधन की सरकार चल रही है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू नीतीश में बातचीत बंद है और दोनों ने तलवारें निकाल ली है वहीं लठबंधन में कांग्रेस पूंछ पकड़कर बैतरनी पार करना चाहती है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू के पास लोगों से मिलने का समय नहीं है लेकिन वो बलात्कारी से दो घंटे तक बात कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशील मोदी ने कहा कि लालू के पास आम जनता से मिलने का समय नहीं है. लालू बलात्कारी से दो घंटे तक बात कर रहे हैं. सुशील मोदी के मुताबिक नीतीश कुमार इन दिनों दुविधा में पड़े हुए हैं. सुशील मोदी के मुताबिक शहाबुद्दीन के बाद अब राजबल्लभ के खिलाफ भी राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ा वकील रखना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि लालू नीतीश के बीच शीत युद्ध चल रहा है और यह बात अधिकांश लोग जान चुके हैं. दूसरी ओर लालू प्रसाद से राजबल्लभ की मुलाकात पर भाजपा प्रवक्ता ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अपराधियों से लालू का संबंध अब जगजाहिर है और सूबे में सुशासन के दावे की पोल खुल गयी है.