पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर के साथ बक्सर से भागलपुर क्रमशः बक्सर, आरा, पटना, छपरा, वैशाली, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. पटना लौटने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि छपरा, वैशाली और पटना जिले के मनेर, मांझी, नयागांव, आसिमपूर दियारा, तेरासिया, राघोपुर, जाफराबाद, बीरपुर के जल पल्लवित गावों का निरीक्षण किया और देखा कि घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. मक्का, धान, सब्जी, केला और अन्य फसलों को भारीक्षति हुई है. प्रसाद ने कहा कि वे राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग को बाढ़ राहत और बचाव के काम को और तेज करने का निर्देश दिया है.
लालूने जानमाल और फसल कि क्षति का सर्वेक्षण करा पीड़ितों को जल्द सहायता दिये जाने की बात कही. राजद प्रमुख ने कहा कि वे आपदा प्रबंधन मंत्री से कहा है कि वे बाढ़ राहत और बचाव कार्यों का समय-समय पर मॉनीटर करें. जहां दवा कि जरूरत हो वहां दवा पहुंचायी जाये. बाढ़ में घिरे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं. पीड़ितों को राहत सामग्री सुलभ करायें. लालू प्रसाद ने पशु चारा कि समुचित व्यवस्था करने का सलाह देते हुए कहा है कि बाढ़ का पानी घटने के बाद महामारी कि आशंका बनी रहती है. इसके लिये डीडीटी और जीवन रक्षक दवाओं का भंडार प्रभावित क्षेत्रोें मे रखी जाये. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रोें में पर्याप्त संख्या में नाव उपलब्ध कराया जाये. उन्होंने बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों में लगे सरकारी कर्मचारियों और स्वयंसेवी संगठनो से अपील किया है कि वे पूरे लगन और सेवा भाव से पीड़ितों कि सेवा करें.

