21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षा बंधन के अवसर पर नीतीश, लालू ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधे

पटना : भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रदेश वासियों को इस पर्व की बधाई दी. रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी वाटिका में आयोजित वृक्ष सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम […]

पटना : भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रदेश वासियों को इस पर्व की बधाई दी. रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी वाटिका में आयोजित वृक्ष सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम में वृक्ष को रक्षा सूत्र में बांधा. नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि जिस प्रकार से भाई का दायित्व है कि बहन की रक्षा करे उसी तरह 13 अगस्त 2011 में हमलोगों ने वृक्ष रक्षा बंधन की शुरुआत की थी तब से निरंतर इसका विस्तार हो रहा है. इसे लोगों ने अच्छे रुप में ग्रहण किया है. वृक्षों की रक्षा की जाय ताकि पर्यावरण की रक्षा हो.

बिहार में बढ़ा है वृक्षारोपण

उन्होंने कहा कि आज मौसम में काफी बदलाव आ गया है, दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा की जा रही है. पर्यावरण की रक्षा के लिये ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जाये. वृक्ष रक्षा के लिये सांकेतिक तौर पर वृक्ष रक्षा बंधन की शुरुआत की गयी. लोग वृक्ष की रक्षा का संकल्प लेंगे और राखी बांधेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में कुल वृक्ष का आच्छादन 9 प्रतिशत था. हमलोगों ने निर्णय लिया कि 2017 तक वृक्ष के आच्छादन को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करेंगे. 15 प्रतिशत वृक्ष आच्छादन करने का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद हरियाली मिशन कार्यक्रम को मिशन मोड में क्रियान्वित करना शुरू किया गया. इसमें जितने भागीदार थे, सबके लिए लक्ष्य निर्धारित किया तथा वृक्षारोपण से संबंधित सभी योजनाओं में समन्वय स्थापित किया गया.

राजधानी वाटिका के तीसरे खंड का उद्घाटन

उन्होंने आज राजधानी वाटिका के तीसरे खंड का उद्घाटन किया और कहा कि पटना शहर में पार्को को विकसित किया जायेगा. सभी पार्कों की जिम्मेवारी वन एवं पर्यावरण विभाग को दी गयी है. नीतीश ने कहा कि वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क बन रहा है. हमलोग एक बड़ी योजना पर काम कर रहे थे परंतु कुछ कठिनाई सामने आयी है. अब इसको दूसरे रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पार्क में बाबू कुंवर सिंह आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले बिहार के सपूतों, देश के महानायकों के योगदान से संबंधित शिलापट्ट लगाये जायेंगे जो पार्क में आने वाले बच्चों के लिये ज्ञानवर्द्धक होगा. पार्क में आने से लोगों में अच्छी अनुभूति होती है.

लालू ने भी बांधी राखी

वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राखी के त्योहार के अवसर पर आज पटना स्थित अपने आवास परिसर में एक विराट पीपल के पेड़ को राखी बांधी. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि वृक्षों में मैं पीपल हूं। पीपल को राखी बांध कर मैनें भगवान श्री कृष्ण को नमन किया है और राज्य वासियों के सुख शान्ति समृद्धि के लिये प्रार्थना की है. मैने तमाम बहनों के सुख शांति और उनके जीवन में अनेकों खुशियां आये के लिये भी प्रार्थना की है. बहने भी भाइयों के दीर्घ सफल जीवन की कामना करें. इस अवसर पर दूर-दराज से आयी अनेकों बहनों ने लालू प्रसाद के कलाई पर राखी बांधी और उनसे आशीर्वाद लिया. स्वास्थ्य मंत्री और लालू के पुत्र तेज प्रताप यादव को उनकी बहनों ने राखी बांधी तथा मिठाई खिलाकर उनके दीर्घ स्वस्थ एवं तेजस्वी जीवन की कामना की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel