दानापुर : थाना क्षेत्र के गोलापर निवासी व भाजपा मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल (55) को बुधवार की शाम में सरेआम अपराधियों ने घर के सामने गोली मार कर हत्या करदी.घटना को अंजाम देने के बादअपराधी आराम से पिस्तौल लहारते हुए निकाल भागे़ जख्मी अशोक को चिंताजनक हालत में सगुना मोड़ स्थित हाइटेक अस्पताल में भरती कराया गया़ जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव व विधायक आशा सिन्हा ने पहुंच कर मृतक की पत्नी किरण देवी व परिजनों को सांत्वना दी़
थानाध्यक्ष व डीएसपी के विरुद्ध लगे नारे
हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष व डीएसपी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष पर जातिवाद करने का आरोप लगाया. वहीं, विधायक संजीव चौरसिया समेत भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा नेता अशोक की हत्या के विरोध में गुरुवार को दानापुर बंद रहेगा़
ऋषिदेव सिंह व उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में
घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी मनु महाराज , सिटी एसपी सत्य प्रकाश व डीएसपी राजेश कुमार घटनास्थल व सगुना मोड़ निजी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली़ इस मामले में ऋषिदेव सिंह व उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ मजे की बात यह है कि घटना की सूचना मिलने के बाद सगुना मोड़ डीएसपी कार्यालय से हाइटेक अस्पताल में पहुंचने में डीएसपी राजेश कुमार को डेढ़ घंटे लग गया़ अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय थानाध्यक्ष गोलापर मृतक के घर के पास पुलिस बल के साथ खड़े थे़
हत्या के वक्त चावल की दुकान पर बैठे थे अशोक
मृतक के पुत्र गुंजन ने रोते हुए बताया कि बुधवार की शाम में करीब छह बजे मेरे पिता अशोक घर के सामने ज्ञानी राय के मकान में संजय की थोक चावल दुकान में बैठे थे़ इसी दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने मेरे पिता सीन व पेट में चार गोलियां मारी. इसके बाद सभी पिस्तौल लहराते हुए आराम से भाग निकले़ मेरे पिता अशोक खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े . स्थानीय लोगों ने उठाकर तुरंत सगुना मोड़ निजी अस्पताल में ले गये जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया़ घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गोलापर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है़ मृतक की पत्नी किरण देवी चित्कार रोते-बिलखते हुए कह रही थी कि ऋषिदेव हमर पति को हत्या कर देलक़ पूरा माहौल गमगीन हो गया़ एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर रही है़ जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर लेने की दावा किया है़

